Airtel का बड़ा ऑफर, कंपनी प्री-पेड रिचार्ज पर दे रही 50% कैशबैक, 30 अक्टूबर तक होगा मौका

यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है जो मात्र 30 अक्टूबर तक जारी रहेगा। यह कैशबैक प्री-पेड रिचार्ज के अगले तीन दिनों के भीतर ग्राहक को मिल जाएगा। इस प्लान पर यूजर्स को 50% और अधिकतम 40 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 05:11 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 07:29 AM (IST)
Airtel का बड़ा ऑफर, कंपनी प्री-पेड रिचार्ज पर दे रही 50% कैशबैक, 30 अक्टूबर तक होगा मौका
यह Bharti Airtel की फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. Bharti Airtel की तरफ से प्री-पेड यूजर्स को एक खास ऑफर दिया जा रहा है। इसके तहत यूजर्स को प्री-पेड रिचार्ज पर 50 फीसदी तक का कैशबैक ऑफर किया जाएगा। यह कैशबैक रिचार्ज के अगले तीन दिनों के भीतर मिल जाएगा। बता दें कि यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है, जो मात्र 30 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

कैसे उठा पाएंगे कैशबैक का फायदा 

इस ऑफर का फायदा केवल Amazon Prime मेंबर्स को मिलेगा। इस ऑफर का फायदा लेने के लिए यूजर्स को अपने Amazon Prime अकाउंट से लॉग-इन करना होगा और कैशबैक रिवॉर्ड कलेक्ट करना होगा। मतलब अगर आप Airtel यूजर के साथ ही Amazon Prime अकाउंट होल्डर हैं, तभी इस ऑफर का फायदा उठा पाएंगे। Airtel की तरफ से 50% कैशबैक का फायदा उन यूजर्स को दिया जाएगा, जो Amazon Pay से प्री-पेड प्लान रिचार्ज करेंगे। यानी कैशबैक Amazon Pay Wallet में ही मिलेगा। इस प्लान पर यूजर्स को 50% और अधिकतम 40 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। ऑफर का फायदा एयरटेल के ऐप या वेबसाइट पर जाकर Amazon Pay UPI की मदद से रिचार्ज करने पर नहीं मिलेगा। Airtel के ऑफर में किसी भी Promo Code को शामिल नही किया  गया है। मात्र वही यूजर्स, जो Amazon Prime अकाउंड होल्डर हैं, वही इस रिवार्ड को कलेक्ट कर पाएंगे। 

चीनी कंपनियों के साथ कोई नई साझेदारी नहीं

Airtel की तरफ से चीनी वेंडर के साथ साझेदारी पर कहा गया कि उसकी तरफ से चीनी कंपनी Huawei या फिर ZTE को कोई नया कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया है। लेकिन Airtel की तरफ से जिन चाइनीज वेंडर के साथ पहले से साझीदारी की जा चुकी है, उनके साथ काम करना जारी रहेगा। मौजूदा वक्त में Airtel की तरफ से अन्य कंपनियों जैसे Nokia, Cisco और Ciena के साथ साझेदारी की संभावना तालाशी जा रही है। ICICI सिक्योरिटी की मानें, तो Airtel का कारोबार बेहतर रहने वाला है। वित्त वर्ष 2020-21 में टेलिकॉम कंपनी के 40 लाख से ज्यादा नए कस्टमर जोड़ेने की उम्मीद जताई गई है। साथ ही Airtel के हर तिमाही में मोबाइल रेवेन्यू में 3.3 फीसदी ग्रोथ की संभावना है।   

chat bot
आपका साथी