अरे वाह! एयरटेल दे रहा 1जीबी की कीमत में 10जीबी 4जी डाटा बिल्कुल मुफ्त

टेलिकॉम कंपनी एक के बाद एक शानदार ऑफर अपने यूजर्स के लिए लांच कर रही है। कंपनी ने एक और प्लान लांच किया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 20 Oct 2016 12:52 PM (IST) Updated:Thu, 20 Oct 2016 02:30 PM (IST)
अरे वाह! एयरटेल दे रहा 1जीबी की कीमत में 10जीबी 4जी डाटा बिल्कुल मुफ्त

नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी एक के बाद एक शानदार ऑफर अपने यूजर्स के लिए लांच कर रही है। कंपनी ने एक और प्लान लांच किया है जिसके तहत अगर यूजर कोई भी नया 4जी स्मार्टफोन लेते हैं तो उसे एयरटेल की तरफ से 9 जीबी 4जी डाटा मुफ्त दिया जाएगा। क्या हुआ? हैरान रह गए ये जानकर, अरे ये बिल्कुल सच है। माना जा रहा है कि कंपनी ने ये प्लान रिलायंस जिओ को कड़ी टक्कर देने के लिए पेश किया है। तो चलिए आपको इस प्लान के बारे में विस्तार से बता देते हैं।

क्या है प्लान?

1. इस प्लान के तहत यूजर को कोई भी 4जी हैंडसेट खरीदना होगा।

2. इसके बाद यूजर को अपने एयरटेल नंबर पर 259 रुपये का 1जीबी इंटरनेट डाटा का रिचार्ज कराना होगा।

3. रिचार्ज कराने के बाद यूजर के अकाउंट में 1जीबी की बजाय 9जीबी इंटरनेट डाटा क्रेडिट कर दिया जाएगा।

4. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।

5. यूजर इस ऑफर का लाभ 90 दिनों तक उठा सकते हैं यानि यूजर्स इस प्लान को 90 दिनों के अंदर 3 बार रिचार्ज करा सकते हैं।

6. यह एक स्पेशल ऑफर है जो सिर्फ गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए शुरु किया गया था लेकिन अब इसे पूरे भारत में लागू कर दिया गया है।

7. देश के 18 सर्कलों में एयरटेल 4जी उपलब्ध है। जहां 4जी की सुविधा नहीं है वहां 4जी डिवाइस के साथ 3जी डाटा मिलेगा।

आपको बता दें कि ये प्लान पहले नए सैमसंग जे सीरीज स्मार्टफोन को खरीदने पर ही उपलब्ध था लेकिन अब सभी 4जी स्मार्टफोन्स के साथ इसे लांच कर दिया गया है।

यह भी पढ़े,

एयरटेल का धमाकेदार ऑफर, महज 153 रुपये में मिल रहा 2जीबी 3जी/4जी डाटा

3जी 4जी का गया जमाना, अब जल्द इस्तेमाल कर पाएंगे 5जी सर्विस

रियालंस जियो, ब्लू और ऑरेंज कलर में है सिम, जानिए क्या है दोनों में अंतर

chat bot
आपका साथी