एयरटेल 349 रुपये में दे रहा फ्री रोमिंग कॉल्स और 1 जीबी डाटा प्रतिदिन समेत बहुत कुछ

टेलिकॉम कंपनियों ने यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अनलिमिटेड कॉल्स और डाटा के अलावा रोमिंग प्लान्स भी पेश किए हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 02 Nov 2017 09:19 AM (IST) Updated:Thu, 02 Nov 2017 10:00 AM (IST)
एयरटेल 349 रुपये में दे रहा फ्री रोमिंग कॉल्स और 1 जीबी डाटा प्रतिदिन समेत बहुत कुछ
एयरटेल 349 रुपये में दे रहा फ्री रोमिंग कॉल्स और 1 जीबी डाटा प्रतिदिन समेत बहुत कुछ

नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने रोमिंग के लिए एक नया प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत 349 रुपये है। इसके तहत यूजर्स को फ्री आउटगोइंग और इनकमिंग रोमिंग कॉल्स की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान की कीमत अलग-अलग क्षेत्रों के हिसाब से भिन्न हो सकती है। वहीं, इससे पहले टेलिकॉम इंडस्ट्री की तीसरी बड़ी कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने अपने 357 रुपये के प्लान को रिवाइज किया था। इसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड रोमिंग आउटगोइंग कॉल्स और एसएमएस की सुविधा दी जा रही है।

एयरटेल रोमिंग प्लान:
कीमत: 349 रुपये

इसके तहत यूजर्स को 1 जीबी 3जी/4जी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल्स भी दी जा रही हैं। यही नहीं, प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी उपलब्ध है। इसकी वैधता 70 दिनों की है। इसके अलावा यूजर्स के लिए 28 दिनों तक फ्री आउटगोइंग और इनकमिंग रोमिंग कॉल्स की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

अन्य प्लान्स भी हैं उपलब्ध:

349 रुपये के प्लान के अलावा कंपनी 599 और 799 रुपये के प्लान भी ऑफर कर रही है। 599 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन समेत अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल्स, 100 एसएमएस प्रतिदिन और फ्री आउटगोइंग और इनकमिंग रोमिंग कॉल्स की सुविधा दी जा रही है। वहीं, 799 रुपये के प्लान में यूजर्स को 3 जीबी डाटा प्रतिदिन समेत उपरोक्त सभी लाभ दिए जा रहे हैं।

आइडिया सेल्यूलर रोमिंग प्लान:
कीमत: 357 रुपये

इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स समेत फ्री आउटगोइंग रोमिंग कॉल्स दी जाएंगी। इसके साथ रही 1 जीबी डाटा प्रतिदिन भी दिया जाएगा। वहीं, 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जाएंगे। इसकी वैधता 28 दिनों की होगी। आइडिया यूजर्स इस प्लान को किसी भी नजदीकी रिटेल स्टोर और माइ आइडिया एप या वेबसाइट से एक्टिवेट करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

वोडाफोन और बीएसएनएल ने पेश किए नए ऑफर्स, मिल रहा 299 रु में 84GB डाटा

घर की सुरक्षा से आपके मनोरंजन तक का ख्याल रखते हैं ये टेक डिवाइस

GST का दिखेगा असर, सस्ते होंगे फ्रिज, वाशिंग मशीन और बहुत कुछ
 

chat bot
आपका साथी