जिओ की टक्कर में एयरसेल का मात्र 148 रुपये में फ्री वायस कॉल, फ्री डाटा ऑफर लॉन्च

एयरसेल ने दिल्ली में 90 दिनों की वैधता के साथ एफआरसी 148 ऑफर लॉन्च किया है| इस ऑफर के तहत आपको 149 रुपये का फर्स्ट रिचार्ज कराना होगा

By MMI TeamEdited By: Publish:Mon, 05 Dec 2016 05:30 PM (IST) Updated:Mon, 05 Dec 2016 05:36 PM (IST)
जिओ की टक्कर में एयरसेल का मात्र 148 रुपये में फ्री वायस कॉल, फ्री डाटा ऑफर लॉन्च

नई दिल्ली| एयरसेल ने दिल्ली में 90 दिनों की वैधता के साथ एफआरसी 148 ऑफर लॉन्च किया है| इस ऑफर के तहत आपको 149 रुपये का फर्स्ट रिचार्ज कराना होगा| इसमें आपको 90 दिनों के लिए फ्री एयरसेल टू एयरसेल (लोकल-एसटीडी) कॉल मिलेंगी| इसी के साथ आपको तीन महीनों तक प्रति माह 15,000 सेकेंड मिलेंगे, जिससे आप एयरसेल से बाकी ऑपरेटर्स को फ्री लोकल तथा एसटीडी कॉल्स कर सकते हैं| फ्री कॉल्स के अलावा इस पैक में अनलिमिटेड 2जी डाटा दिया जाएगा|

कौन उठा पाएगा ऑफर का लाभ?

यह ऑफर केवल नए उपभोक्ताओं के लिए है| इस बारे में एयरसेल के क्षेत्रीय प्रबधंक डॉ. हरीष शर्मा ने कहा कि “एयरसेल एक्साइटिंग डाटा और वायस प्रोडक्टस की पूरी सीरिज के साथ वेल्यू प्रपोजिशन को रिडिफाइन कर रहा है| स्मार्टफोन्स की औसत कीमतों में आई गिरावट ने लोगों को स्मार्टफोन अपनाने के लिए प्रेरित किया है और इसका उपयोग बढ़ने लगा है| ज्यादा से ज्यादा भारतीय वायस कॉलिंग के साथ-साथ ऑनलाइन इंटरनेट/डाटा सर्फिंग-शेयरिंग कर रहे हैं| इसलिए ग्राहकों की जरुरतों को देखते हुए फुल्ली लोडेड कॉम्बो पैक्स प्रस्तुत करना जरुरी हो गया है|”

ग्राहकों को आने वाले महीनों में एफआरसी148 ऑफर का असीमित लाभ उठाने के लिए पहले चालू माह में कम से कम 50 रुपये का रिचार्ज करवाने की जरूरत होगी|

chat bot
आपका साथी