अब ओप्पो भी आया फ्लिपकार्ट पर

भारत आने वाला प्रत्येक मोबाइल कंपनी फ्लिपकार्ट से हाथ मिलाता ही है इस सूची में अब एक और नाम 'ओप्पो' का भी जुड़ गया है। कंपनी ने कहा है कि आज तक जितने भी स्मार्टफोन भारत में लांच हुए हैं अब सब फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन फाइंड 7 भी शामिल है।

By Edited By: Publish:Wed, 27 Aug 2014 01:18 PM (IST) Updated:Wed, 27 Aug 2014 01:18 PM (IST)
अब ओप्पो भी आया फ्लिपकार्ट पर

नई दिल्ली। भारत आने वाला प्रत्येक मोबाइल कंपनी फ्लिपकार्ट से हाथ मिलाता ही है इस सूची में अब एक और नाम 'ओप्पो' का भी जुड़ गया है। कंपनी ने कहा है कि आज तक जितने भी स्मार्टफोन भारत में लांच हुए हैं अब सब फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन फाइंड 7 भी शामिल है। कंपनी ने अगले एक वर्ष में और भी सर्विस सेंटर खोलने की योजना बनायी है। ओप्पो ने अब तक भारत में 10,000 रुपये से 40,000 रुपये तक के 10 डिवाइस को उतारा है।

ओप्पो चीनी स्मार्टफोन ब्रांड है। ओप्पो ने 206 डिग्री रोटेटिंग कैमरा के साथ 5.9 इंच की स्क्रीन और रियर टच पैनल वाले 'एन वन' स्मार्टफोन को इस वर्ष के शुरूआत में भारतीय बाजार में उतारा था।

पढ़ें: स्मार्टफोन रेस में आगे है ओप्पो फाइंउ 7

पढ़ें: भारत में लांच हुआ सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

chat bot
आपका साथी