10000 रूपए से सस्ते इन स्मार्टफोन में है 13 MP कैमरा, देखिए लिस्ट

इस लिस्ट में आपको 6999 रूपए से 10000 रूपए तक के विकल्प मिलेंगे।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 09 Nov 2017 12:02 PM (IST) Updated:Fri, 10 Nov 2017 08:09 AM (IST)
10000 रूपए से सस्ते इन स्मार्टफोन में है 13 MP कैमरा, देखिए लिस्ट
10000 रूपए से सस्ते इन स्मार्टफोन में है 13 MP कैमरा, देखिए लिस्ट

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन खरीदते समय यूजर्स बजट का सबसे ज्यादा ध्यान रखते हैं। कुछ यूजर्स कम कीमत में बेहतर स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। लेकिन कई ऑप्शन्स होने के चलते उन्हें यह समझ नहीं आता कि वो कौन सा स्मार्टफोन खरीदें। इसी के चलते हम आपके लिए 10,000 रुपये से कम कीमत वाले कुछ स्मार्टफोन्स के विकल्प लाए हैं। अगर आप बेहतर फीचर्स के साथ बजट फोन खरीदना चाहते हैं तो इन विकल्पों पर गौर कर सकते हैं।

Xiaomi Redmi 4:
कीमत: 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये
3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999
4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये

फीचर्स: इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Yu Yureka Black:
कीमत: 8,999 रुपये

फीचर्स: इसमें 5 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

Lenovo K6 Power:
कीमत: 9,999 रुपये

फीचर्स: इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। यह एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Micromax Canvas Infinity:
कीमत: 9,889 रुपये

फीचर्स: इसमें 5.7 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

InFocus Snap 4:
कीमत: 9,999 रुपये

फीचर्स: इसमें 5.2 इंच का एचडी ऑनसेल आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750N प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल (80 डिग्री) का है तो दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल (120 डिग्री वाइड-एंगल) का है। वहीं, ब्यूटीफिकेशन मोड के साथ 8 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

यह भी पढ़ें:

Paypal ने की भारत में कारोबार शुरू करने की घोषणा, पेटीएम के लिए बड़ी चुनौती

एयरटेल को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने भी पेश किया डाटा रोलओवर प्लान

मोटो X4 और वनप्लस 5T होंगे इस महीने लॉन्च, जानें इनसे जुड़ी जानकारी
 

chat bot
आपका साथी