इन डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन से करें DSLR जैसी फोटोग्राफी, रैम भी है दमदार

भारतीय बाजार में कई ऐसा स्मार्टफोन्स हैं, जो डुअल कैमरे से लैस हैं। आज हम आपको ऐसे ही 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं

By MMI TeamEdited By: Publish:Thu, 13 Apr 2017 09:21 AM (IST) Updated:Sat, 15 Apr 2017 03:00 PM (IST)
इन डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन से करें DSLR जैसी फोटोग्राफी, रैम भी है दमदार
इन डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन से करें DSLR जैसी फोटोग्राफी, रैम भी है दमदार

नई दिल्ली। हम सभी चाहते है कि हम जहां भी घूमने जाए हमारे पास एक ऐसा स्मार्टफोन हो, जिससे क्लिक की हुई तस्वीरें खास हो, जैसी किसी DSLR कैमरे से आती हैं। अब फोटोज खींचने का शौक तो सभी को होता है। चाहे आप फोटोग्राफी करने में कितने भी माहिर हों, लेकिन एक अच्छा कैमरा, बेहतर फोटो क्लिक करने में काफी मदद करता है। भारतीय बाजार में कई ऐसा स्मार्टफोन्स हैं, जो डुअल कैमरे से लैस हैं। आज हम आपको ऐसे ही 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन फोन्स का संदर्भ BGR से लिया गया है।

Micromax Dual 5: 

इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा थीन मेटल बॉडी के साथ 13+13MP के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसकी कीमत 24,999 रुपये है। इसमें 5.5 इंच फुल HD सुपर एमोलेड डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 652 प्रोसेसर, 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा Dual 5 में पावर बैकअप के लिए क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3200 mAh बैटरी दी गई है।

Oppo F3 Plus:

सेल्फी लवर्स के लिए ओप्पो ने भी पिछले महीने ड्यूल सेल्फी कैमरा के साथ अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो F3 प्लस को पेश किया था। ओप्पो F3 प्लस ड्यूल कैमरा वाला  शानदार स्मार्टफोन है, जो कि DSLR जैसी तस्वीरें लेने में सक्षम होगा। ओप्पो F3 प्लस में भी एक 20 MP का फ्रंट कैमरा और 8 MP का फ्रंट कैमरा यानी ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, 16 MP का रियर कैमरा भी दिया गया है। इसमें 6 इंच की FHD सुपर AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट प्रोसेसर, 6 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज और 4000 mAh की बैटरी दी गई है।

LG V20:

LG कंपनी द्वारा पेश किए गए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 16 MP का प्राइमरी व 8 MP का सेकेंडरी सेंसर है। फोन में लेजर ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ LED फ्लैश जैसे फीचर्स दिए गए हैं। LG के इस फोन में 5.7 इंच का प्राइमरी और 2.1 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 4 GB रैम, 64 GB स्टोरेज, 3200 mAh की बैटरी, 5 MP फ्रंट कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर, आईआर पोर्ट, एक्सपैंडेबल स्टोरेज और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।

Vivo V5 plus:

वीवो वी5 प्लस में उपयोग किए गए खास फीचर ड्यूल सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 20 MP कैमरा दिया गया है, जो सोनी आईएमएक्स376 1/2.78 इंच सेंसर के साथ f/2.0 अर्पचर और 5p लैंस से लैस है। वहीं, सेकेंडरी में f/2.0 अर्पचर से लैस 8 MP सेंसर दिया गया है। एप्पल आईफोन 7 प्लस में भी इसी तरह का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था। जबकि वीवो वी5 प्लस में ड्यूल फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो कि DSLR की तरह फोटोग्राफी करने में सक्षम है।

Honor 6x:

भारतीय बाजार में मौजूद ड्यूल स्मार्टफोन्स में से यह बजट श्रेणी का फोन है। इस फोन की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है। फोन के 12 MP का रियर कैमरा है साथ ही 2 MP का सेकेंडरी सेंसर भी है। फोन में फेस डिटेक्शन, ऑटोफोकस के साथ 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर हिसिलिकॉन किरिन 655 प्रोसेसर, 3 GB रैम, 32 GB स्टोरेज और 3340 mAh की बैटरी है। फोन के दूसरे फीचर्स में 8 MP का फ्रंट कैमरा, एक्सपैंडेबल स्टोरेज, फिंगरप्रिंट स्कैनर, और डीटीएस ऑडियो जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें,

शाओमी Redmi Pro 2 की कीमत हुई लीक, दो वेरिएंट में किया जा सकता है लॉन्च

एयरटेल ने जियो के धन धना धन ऑफर को बताया, नई बोतल में पुरानी शराब

जियो के धन धना धन ऑफर के बाद इस कंपनी ने भी पेश की फ्री सर्विस
 

chat bot
आपका साथी