Judy मालवेयर ने किया करीब 3 करोड़ एंड्रायड यूजर्स पर हमला, जानें कैसे बचें

रैनसमवेयर के बाद अब एक नया मालवेयर Judy ने हड़कंप मचा रखा है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 29 May 2017 12:58 PM (IST) Updated:Mon, 29 May 2017 01:00 PM (IST)
Judy मालवेयर ने किया करीब 3 करोड़ एंड्रायड यूजर्स पर हमला, जानें कैसे बचें
Judy मालवेयर ने किया करीब 3 करोड़ एंड्रायड यूजर्स पर हमला, जानें कैसे बचें

नई दिल्ली (जेएनएन)। अभी कुछ दिनों पहले ही रैनसमवेयर नामक वायरस ने दुनिया में हड़कंप मचा दिया था। इस वायरस से सिस्टम्स अभी पूरी तरह रिकवर भी नहीं हो पाए कि एक दूसरे वायरस ने एंड्रायड स्मार्टफोन्स पर हमला कर दिया है। Judy नाम के वायरस की चपेट में करीब 3 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। यह दावा चेक प्वाइंट नाम की एक रिसर्च फर्म ने किया है। इस कंपनी ने गूगल प्ले स्टोर पर 41 प्रभावित एप्स को पहचान कर गूगल को अलर्ट कर दिया है। चेक प्वाइंट ने इस मालवेयर को ऑटो क्लिकिंग एडवेयर बताया है। इस जानकारी के बाद गूगल ने इसे प्ले स्टोर से रीमूव करना शुरु कर दिया है। यही नहीं, रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इसकी डाउनलोड संख्या 40 लाख से बढ़कर 1.8 करोड़ तक पहुंच गई थी।

कैसे काम करता है Judy?

यह मालवेयर URLs को ओपन कर एक कोड बनाता है। जैसे ही यूजर्स इन पर क्लिक करते हैं इनसे हैकर्स के लिए पेमेंट जेनरेट हो जाती है। यह एप्स को इंफेक्ट करता है जिससे यूजर्स के पास इंफेक्टेड लिंक आने लगते हैं। आपको बता दें कि जितने ज्यादा क्लिक्स होंगे उतना ही ज्यादा हैकर्स को रेवन्यू मिलेगा।

कैसे बचें?

इस मालवेयर से बचने के लिए यूजर्स को किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक करने से बचना होगा। जो लिंक्स यूजर्स के काम के न हो उन पर क्लिक न करें। या फिर डेस्कटॉप और लैप्टॉप इस्तेमाल करते समय जो ads दिखाई देते हैं उनपर भी क्लिक न करें। साथ ही अपने डिवाइस में एंटी मालवेयर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें और समय-समय पर अपने फोन को स्कैन करें। ब्राउजर की सेटिंग्स के जरिए प्राइवेसी सिक्योरिटी को ज्यादा बेहतर बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

मोटो Z2 प्ले स्मार्टफोन 1 जून को हो सकता है पेश, डिटेल्स हुई लीक

सैमसंग गैलेक्सी जे3 प्रो स्मार्टफोन मात्र 490 रुपये में खरीदने का मौक, ये है ऑफर

नोकिया 9 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 8 GB रैम होने के मिले संकेत

chat bot
आपका साथी