मात्र 4 सेकेंड में ही बिक गए 20,000 लेनोवो ए6000 स्‍मार्टफोन

लेनोवो ए6000 के 20,000 यूनिट मात्र चार सेकेंड में ही बिक गए। 6,999 रुपये की कीमत पर आने वाला यह फोन अभी भारत में सबसे बेहतर कीमत में उपलब्‍ध 4जी एलटीई स्‍मार्टफोन है।

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 18 Feb 2015 05:33 PM (IST) Updated:Wed, 18 Feb 2015 05:35 PM (IST)
मात्र 4 सेकेंड में ही बिक गए 20,000 लेनोवो ए6000 स्‍मार्टफोन

नई दिल्ली। लेनोवो ए6000 के 20,000 यूनिट मात्र चार सेकेंड में ही बिक गए। 6,999 रुपये की कीमत पर आने वाला यह फोन अभी भारत में सबसे बेहतर कीमत में उपलब्ध 4जी एलटीई स्मार्टफोन है।

डिवाइस में 5 इंच 720 पी स्क्रीन है और यह 1.2 जीएचजेड का क्वालकॉम स्नैपड्रगन 410 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसके अतिरिक्त इसमें 1 जीबी का रैम और 8 जीबी का इंटरनल मेमोरी है जिसमें से केवल 4 जीबी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के सहारे 32 जीबी तक मेमोरी बढ़ायी जा सकती है।

कंपनी ने अपने आफिसियल ट्विटर पेज पर ट्वीट किया कि- हमारे 20000 यूनिट फ्लैश सेल में बिक गए अब अगले सेल में हिस्सा लेने के लिए आज शाम 6 बजे रजिस्टर करें।

फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर व 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में डाल्बी टेक्नोलोजी के साथ डुअल स्पीकर है। साथ ही यह 2300 एमएएच की बैटरी से पैक है और एंड्रायड 4.4 किटकैट पर आधारित है।

पढ़ें: आपके स्मार्टफोन के बेहतर बैटरी लाइफ के लिए टिप्स

chat bot
आपका साथी