रिलायंस ने टेलिकम्यूनिकेशन इंडस्ट्री में किया ऐतिहासिक बदलाव, ये हैं 12 बड़ी घोषणाएं

रिलायंस कम्यूनिकेशन्स के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एजीएम मीट में रिलायंस जियो से संबंधित कई ऐतिहासिक घोषणा की है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 01 Sep 2016 12:34 PM (IST) Updated:Thu, 01 Sep 2016 01:00 PM (IST)
रिलायंस ने टेलिकम्यूनिकेशन इंडस्ट्री में किया ऐतिहासिक बदलाव, ये हैं 12 बड़ी घोषणाएं

नई दिल्ली (शिल्पा श्रीवास्तवा)। रिलायंस कम्यूनिकेशन्स के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एजीएम मीट में रिलायंस जियो से संबंधित कई ऐतिहासिक घोषणा की है जिन्होंने टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। तो चलिए आपको रिलायंस जियो से संबंधित 12 ऐतिहासिक घोषणाओं के बारे में बता देते हैं।

1. 5 सितंबर से 31 दिसंबर 2016 तक रिलायंस जियो दे रहा सबकुछ फ्री

2. रिलायंस जियो वेल्कम ऑफर, अनलिमिटेड डाटा वॉयस एसएमएस वाइफाइ जियो एप्स 31 दिसंबर 2016 तक मिलेगा बिल्कुल फ्री

3. किसी भी डाटा प्लान के साथ वॉयस कॉलिंग और एसएमएस हमेशा के लिए फ्री

4. भारत के 30,000 स्कूलों और कॉलेज में लगेगा जियो वाइ-फाइ, मोबाइल डाटा यूसेज होगा कम

5. स्पेशल स्टूडेंट ऑफर, आईकार्ड दिखाने पर स्टूडेंट्स को मिलेगा 25 फीसदी अतिरिक्त डाटा

6. हर प्लान में अनलिमिटेड नाइट फ्री डाटा

7. महज 50 रुपये में मिलेगा 1जीबी डाटा

8. रिलायंस जियो में नहीं लगेंगे रोमिंग चार्जेज

9. रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए सारी वॉयस कॉल फ्री

10. आधार कार्ड के जरिए 15 मिनट में मिलेगा जियो कनेक्शन

11. 15000 रुपये की एप्स सब्सक्रिप्शन जियो दिसंबर 2017 तक देगा फ्री

12. अधिक डाटा यूज करने पर डाटा की कीमत होती जाएगी कम

जियो की लांचिंग को लेकर बाजार में काफी उत्साह नजर आ रहा है जिसके चलते रिलायंस कम्यूनिकेशन्स के शेयरों की कीमतों में खासा इजाफा हुआ है। प्राप्त खबरों की मानें तो जियो 4जी सर्विस की लांचिंग से पहले अलग-अलग हैंडसेट्स को 4जी नेटवर्क पर टेस्ट किया जा रहा है। इन सब के बाद ही 4जी सर्विस को देशभर के उपभोक्ताओं के लिए लांच किय जाएगा। जाहिर है कि उपभोक्ता रिलायंस जियो के डाटा प्लान और टैरिफ प्लान्स को लेकर काफी उत्साहित हैं।

यह भी पढ़े,

रिलायंस जियो वेल्कम ऑफर, अनलिमिटेड डाटा वॉयस एसएमएस वाइफाइ जियो एप्स वीडियो 31 दिसंबर तक मिलेगा बिल्कुल फ्री

रिलायंस जियो के धमाकेदार प्लान की एंट्री के बाद वोडाफोन एयरटेल और आईडिया ने की टैरिफ प्लान में भारी कटौती

अब आपकी जेब में भी हो सकता है एपल आईफोन, मिल रहा 17000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट

chat bot
आपका साथी