आपके iPhone का Hotspot अपने आप हो जाता है बंद, न हो परेशान, तुरंत करें ये काम

अगर आपके iPhone का हॉटस्पॉट अपने आप बंद हो रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस खबर में कुछ तरीके बताएंगे जिससे आप इस समस्या को ठीक कर सकते हैं। आपका फोन पहले की तरह काम करने लगेगा।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 12:07 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 07:24 AM (IST)
आपके iPhone का Hotspot अपने आप हो जाता है बंद, न हो परेशान, तुरंत करें ये काम
Apple iPhone की यह है प्रतीकात्मक फाइल फोटो

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आमतौर पर iPhone में कोई समस्या नहीं आती है, लेकिन कई बार यूजर्स को हॉटस्पॉट अपने आप बंद होने की समस्या से दो चार होना पड़ता है। यह परेशानी तब आती है, जब यूजर्स डिवाइस को कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करते हैं। यदि आपको भी इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम इस खबर में आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप हॉटस्पॉट अपने आप बंद होने वाली समस्या को ठीक कर सकेंगे।

Low Data मोड को करें बंद

अगर आपके आईफोन का हॉटस्पॉट अपने आप बंद हो रहा है तो आप सेटिंग में जाकर लो डेटा मोड को ऑफ कर दें। इससे हॉटस्पॉट अपने आप ऑफ होने वाली समस्या ठीक हो जाएगी। लो डेटा मोड को बंद करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें :-

लो डेटा मोड को बंद करने के लिए फोन की सेटिंग में जाएं यहां आपको मोबाइल डेटा मिलेगा, उसपर क्लिक करें अब आपको लो डेटा मोड ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर टैप करें इतना करते ही लो डेटा मोड बंद हो जाएगा

Low Power मोड को करें बंद

कई बार लो पावर मोड एक्टिव होने की वजह से भी हॉटस्पॉट अपने आप बंद हो जाता है। ऐसे में आप फोन की सेटिंग में जाकर लो पावर मोड को चेक करें। अगर यह मोड एक्टिव है तो इसे बंद कर दें। लो पावर मोड बंद करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें :- फोन की सेटिंग में जाएं बैटरी के विकल्प पर क्लिक करें यहां आपको लो पावर मोड का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करके बंद कर दें

Network सेटिंग को रीसेट करें

यदि इन दो मोड को बंद करने के बाद भी हॉटस्पॉट अपने आप बंद हो रहा है, तो आपको अपने फोन पर नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करने पर विचार करना चाहिए। यह आपके किसी भी डेटा को नुकसान नहीं पहुंचाएगा और समस्या को ठीक कर देगा। यहाँ यह कैसे करना है :-

फोन की सेटिंग में जाकर जेनरल पर क्लिक करें नीचे की तरह स्क्रॉल करें और ट्रांसफर और रीसेट आईफोन पर क्लिक करें अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा, उसमें आपको रीसेट का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करके पासकोड एंटर करें इसके बाद नेटवर्क रीसेट हो जाएगा

iOS वर्जन अपडेट करें

अपडेट की बात करें तो आपको अपने फोन के iOS अपडेट को भी चेक करना चाहिए क्योंकि यह हॉटस्पॉट डिस्कनेक्ट होने और कई अन्य समस्याओं का कारण भी हो सकता है।

chat bot
आपका साथी