WhatsApp पर आने वाले अनचाहे मैसेज से हो गए हैं परेशान, बिना ब्लॉक किए ऐसे पाएं छुटकारा

WhatsApp पर कई सारे कमाल के फीचर्स मौजूद हैं। इनमें सबसे खास म्यूट फीचर है। इसके जरिए आप किसी भी यूजर को बिना ब्लॉक किए म्यूट कर सकते हैं। इस फीचर के एक्टिवेट होने पर आपको मैसेज का नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Mon, 08 Nov 2021 12:37 PM (IST) Updated:Mon, 08 Nov 2021 12:37 PM (IST)
WhatsApp पर आने वाले अनचाहे मैसेज से हो गए हैं परेशान, बिना ब्लॉक किए ऐसे पाएं छुटकारा
मैसेजिंग ऐप्लिकेशन WhatsApp की यह है प्रतिकात्मक फाइल फोटो

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आप WhatsApp पर आने वाले अनचाहे टेक्स्ट मैसेज, ऑडियो और वीडियो से परेशान हो गए हैं तो अब बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस खबर में WhatsApp के एक खास फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप उस यूजर को बिना ब्लॉक किए म्यूट कर पाएंगे, जिसने आपको बार-बार मैसेज भेजकर परेशान कर दिया है।

WhatsApp पर किसी भी कॉन्टैक्ट को ऐसे करें म्यूट

वाट्सऐप को आपने अभी तक अपडेट नहीं किया है तो सबसे पहले अपडेट करें इसके बाद वाट्सऐप को ओपन करें आप उस वाट्सऐप कॉन्टैक्ट को चुनें, जिसे आप म्यूट करना चाहते हैं अब कॉन्टैक्ट पर लॉन्ग प्रेस करें इसके बाद आपको ऊपर की तरफ म्यूट विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें इतना करने के बाद आपकी स्क्रीन पर 8 घंटे, 1 वीक और ऑलवेज का विकल्प दिखाई देगा इन तीनों ऑप्शन में से ऑलवेज को चुनें इसके बाद आपको मैसेज का नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा

WhatsApp चैट हाइड करने के लिए करें ये काम वाट्सऐप ओपन करें उस चैट पर लॉन्ग प्रेस करें, जिसे आप छिपाना चाहते हैं अब आपको तीन डाट्स के बराबर में Archive बटन मिलेगा, उसपर क्लिक करें इसके बाद आपकी निजी चैट हाइड हो जाएगी और आपको डिलीट करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी

chat bot
आपका साथी