Valentine Day 2021 Gift Ideas: अपने पार्टनर को गिफ्ट करें ये खास गैजेट, लाएंगे उनके चेहरे पर मुस्कान

Happy Valentine Day 2021 प्यार के खास अवसर पर आप अपने पार्टनर को कुछ खास गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए चुनिंदा डिवाइस लेकर आएं हैं। जो उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ-साथ उनके बहुत काम भी आएंगे।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2021 01:21 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 07:47 AM (IST)
Valentine Day 2021 Gift Ideas: अपने पार्टनर को गिफ्ट करें ये खास गैजेट, लाएंगे उनके चेहरे पर मुस्कान
वेलेंटाइन डे की मेन फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। अगर आप अपने पार्टनर को कुछ खास गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए चुनिंदा डिवाइस लेकर आएं हैं। जो उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ-साथ उनके बहुत काम भी आएंगे। आइए इन खास गिफ्ट पर डालते हैं एक नजर....

इयरफोन

आप इस वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को रियलमी के Realme Buds Q गिफ्ट कर सकते हैं। इस इयरफोन की कीमत 1,599 रुपये है। Realme Buds Q का  कैप्सूल-आकार के चार्जिंग केस माइक्रो-USB चार्जिंग के साथ आएगा। लेकिन इसमें Buds Air की तरह कोई वायरलेस चार्जिंग नहीं मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह ईयरबड्स चार्जिंगि केस के साथ सिंगल चार्ज पर आपको 20 घंटे का कुल प्लेबैक मिलेगा, जबकि बिना चार्जिंग केस के सिंगल चार्ज में ईयरबड्स को 4.5 घंटे तक लगातार यूज कर पाएंगे। 

Realme Buds Q में 10mm बड़ा बूस्ट बेस ड्राइवर है, जो कि बेहतर ऑडियो और वीडियो सिंक के लिए सुपर लो लेटेंसी 119 मिलीसेकंड ऑफर करता है। इसमें इंटेलिजेंट टच कंट्रोल दिया गया है, जिसे डबल टैप करने पर यूज़र कॉल को उठा सकते हैं और म्यूज़िक को पॉज कर सकते हैं।

स्मार्टफोन 

अगर आप अपने पार्टनर को स्मार्टफोन गिफ्ट करने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए बेस्ट डिवाइस लेकर आए हैं। आप इस खास अवसर पर अपने पार्टनर को Moto G 5G उपहार के रूप में दे सकते हैं। यह डिवाइस 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 20,999 रुपये है। Moto G 5G एंड्राइड 10 पर काम करेगा। फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस LTPS डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। Moto G 5G में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 750G SoC का सपोर्ट दिया दिया गया है।

अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो Moto G 5G के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा, जिसका अपर्चर f/1.7 होगा। वही 8MP का सेकेंड्री वाइड एंगल लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ आएगा। इसका फील्ड ऑफ व्यू 118 डिग्री होगा। फोन में 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है, जो f/2.4 अपर्चर साइज के साथ आएगा। Moto G 5G के फ्रंट पैनल पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

स्मार्टवॉच 

आपके पार्टनर फिटनेस को लेकर काफी जागरूक रहते हैं, तो आप उन्हें Amazfit Bip U स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आपको 60 से अधिक स्पोर्ट मोड के अलावा SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर) सेंसर मिलेगा। Amazfit Bip U स्मार्टवॉच PAI (पर्सनल एक्टिविटी इंटेलीजेंस) के साथ आती है। इस वॉच में 1.43 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 320x302 पिक्सल है।   

अन्य फीचर्स की बात करें तो अमेजफिट बिप-यू स्मार्टवॉच में रनिंग, साइकलिंग, योगा, स्केटिंग, किकबॉक्सिंग जैसे फीचर्स दिये गए हैं। साथ ही स्मार्टवॉच में रोजाना की गतिविधियों के साथ स्टेप, कैलोरी, डिस्टेंस और एक्टिव ऑवर की जानकारी मिलेगी। यह स्मार्टवॉच 50 मीटर गहरे पानी में खराब नही होगी।

स्मार्ट स्पीकर 

वेलेंटाइन डे के खास अवसर पर आप अपने पार्टनर को Amazon Echo Dot (3rd Gen) स्मार्ट स्पीकर गिफ्ट कर सकते हैं। इस स्पीकर की कीमत 3,499 रुपये है। Alexa सपोर्ट के साथ आता है। इसमें क्लाउड बेस्ड वॉयस सर्विस की सुविधा दी गई है। इसके जरिए यूजर्स Alexa से इसे कनेक्ट करके म्यूजिक प्ले करने के अलावा फोन कॉल, वेदर और न्यूज आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी