स्मार्टफोन के कैमरे के स्क्रेच को इन आसान तरीकों से करें ठीक, लगेगा बिलकुल नया

कई बार ऐसा होता है कि हमारी लापरवाही की वजह से स्मार्टफोन के कैमरे में स्केच पड़ जाता है। स्क्रेच पड़ने की वजह से कैमरे में सही तस्वीर नहीं ले पाते हैं

By Harshit HarshEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 08 Oct 2018 09:05 AM (IST)
स्मार्टफोन के कैमरे के स्क्रेच को इन आसान तरीकों से करें ठीक, लगेगा बिलकुल नया
स्मार्टफोन के कैमरे के स्क्रेच को इन आसान तरीकों से करें ठीक, लगेगा बिलकुल नया

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन्स का चलन इन दिनों कैमरे की वजह से काफी बढ़ गया है। युवाओं में स्मार्टफोन्स कैमरे की वजह से काफी लोकप्रिय है। यही वजह है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां स्मार्टफोन्स में बेहतर कैमरा देने लगी हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारी लापरवाही की वजह से स्मार्टफोन के कैमरे में स्केच पड़ जाता है। स्क्रेच पड़ने की वजह से कैमरे में सही तस्वीर नहीं ले पाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन के कैमरे के लेंस को साफ कर सकते हैं। जिसके बाद आपके स्मार्टफोन का लेंस बिलकुल नया लगेगा। आइए, जानते हैं इन आसान टिप्स के बारे में

अल्कोहल

रबिंग अल्कोहल की कुछ बूंदों को पानी में मिलाकर आप एक मुलायम कपड़े से फोन के कैमरे के लेंस को साफ कर सकते हैं। दो-तीन बार करने पर लेंस एकदम नए जैसा लगने लगता है।

टूथपेस्ट

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि टूथपेस्ट की मदद से भी आप अपने स्मार्टफोन के कैमरे के लैंस को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको टूथपेस्ट को किसी मुलायम कपड़े के साथ कैमरे के लेंस पर रब करना होगा। इसके बाद आपके स्मार्टफोन का कैमरा बिलकुल नया जैसा लगने लगेगा।

इरेजर

प्लास्टो इरेजर का इस्तेमाल वैसे तो हम पेंसिल की लिखावट को मिटाने के लिए करते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इरेजर की मदद से भी आप अपने स्मार्टफोन के कैमरे को साफ कर सकते हैं। इरेजर को स्मार्टफोन के कैमरे पर धीरे-धीरे से रब करेंगे तो यह साफ हो जाएगा और नए जैसे लगने लगेगा।

स्क्रैच रिमूवर

इन घरेलू तरीकों से अगर आपके स्मार्टफोन के कैमरे का स्क्रैच नहीं हटका है तो आप बाजार से स्क्रैत रिमूवर खरीद सकते हैं। यह स्क्रैच रिमूवर आपको स्मार्टफोन के कैमरे को बिलकुल नया जैसा कर देगा।

यह भी पढ़ें:

नहीं लगाने होंगे दफ्तरों के चक्कर, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से लेकर RC ट्रांसफर करना हुआ ऑनलाइन

अब बिना बॉयोमैट्रिक डाटा शेयर किए ही हो जाएगा Aadhar वेरिफिकेशन, UIDAI ने कर ली तैयारी

LG ने 5 कैमरे वाला स्मार्टफोन V40 ThinQ किया लॉन्च, जानें खास फीचर्स

chat bot
आपका साथी