WhatsApp Tips: इन तरीकों से छुपा सकते हैं अपनी प्राइवेट चैट, बस कुछ स्टेप को करना होगा फॉलो

WhatsApp पर अपनी चैट को छुपा कर रखना चाहते हैं तो आपके पास कुछ तरीके है जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है। ये तरीके बहुत आसान है और इसे कुछ स्टेप्स को फॉलो करके पूरा किया जा सकता है। (जागरण फोटो)

By Ankita PandeyEdited By: Publish:Sat, 03 Jun 2023 06:06 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jun 2023 06:06 PM (IST)
WhatsApp Tips: इन तरीकों से छुपा सकते हैं अपनी प्राइवेट चैट, बस कुछ स्टेप को करना होगा फॉलो
Step by step process of hiding your chat, know details here

नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp भारत में लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है औप यह बेहतर यूजर अनुभव के लिए समय के साथ अधिक से अधिक उपयोगी सुविधाएं जोड़ रहा है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म आपकी चैट को छिपाने के कई तरीके देता है। इसे चैट लॉक फीचर कहा जाता है, जिसका उपयोग करके न केवल आपको चैट छिपाने की सुविधा मिलती है, बल्कि यह आपको किसी विशिष्ट चैट में अतिरिक्त लॉक जोड़ने की अनुमति भी देता है।

वॉट्सऐप चैट को छिपाने के लिए आप आर्काइव विकल्प का भी उपयोग कर सकते हैं। आइए वॉट्सऐप चैट को छिपाने के 2 सरल तरीकों पर एक नजर डालते हैं।

चैटलॉक से कैसे छुपाएं वॉट्सऐप चैट

पहला तरीका नया जोड़ा गया चैट लॉक फीचर है, जिसे वॉट्सऐप ने हाल ही में सभी यूजर्स के लिए जारी किया है। इसके नाम से ही पता चलता है कि यह क्या है। यह आपको अपनी सुपर पर्सनल चैट पर एक अतिरिक्त लॉक जोड़ने देगा। यह सुविधा Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है। सुविधा ऑटोमेटिकली आपकी नोटिफिकेशंस को साइलेंट कर देती है और आपको केवल यह बताती है कि (लॉक) चैट से एक नया संदेश आ गया है।

इसको शुरू करने को लिए किसी भी चैट पर जाएं> प्रोफाइल पर जाएं> चैट लॉक पर टैप करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें। अब लॉक दिस चैट विद फिंगरप्रिंट या लॉक दिस चैट विथ फेस आईडी पर टैप करें।

आर्काइव ऑप्शन से कैसे छुपाएं वॉट्सऐप चैट

सबसे पहले वॉट्सऐप खोलें और किसी भी चैट पर लॉन्ग प्रेस करें। अब आर्काइव आइकन पर टैप करें, जो टॉप राइट कॉर्नर पर है। आइकन में नीचे तीर वाला एक बॉक्स है।

ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपकी चैट्स हाइड हो जाएंगी। छिपी हुई चैट या तो सभी चैट के टॉप पर या आर्काइव फोल्डर के अंदर उनके अंत में दिखाई देंगी।

chat bot
आपका साथी