इस तरीके से आप आसानी से कर सकेंगे थर्ड पार्टी एप को इंस्टॉल

अगर आप सोचते हैं कि यह थर्ड पार्टी एप्स इंस्टॉल करने के लिए उपयोगी और सुरक्षित है, तो एंड्रायड डिवाइस सिस्टम की सेटिंग में चेंज करने के बाद आप ऐसा कर सकते हैं

By MMI TeamEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2015 03:49 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2015 03:55 PM (IST)
इस तरीके से आप आसानी से कर सकेंगे थर्ड पार्टी एप को इंस्टॉल

यूं तो गूगल प्ले स्टोर से आप बहुत से एप्स डाउनलोड और इंस्टॉल करते ही होंगे,लेकिन बहुत से एप्स ऐसे भी हैं जिन्हें वहां से इंस्टॉल नहीं किया जा सकता। एप्स केवल sources से ही उपलब्ध हो सकते हैं, इन्हें ही थर्ड पार्टी एप्स कहते हैं। अगर आप सोचते हैं कि यह थर्ड पार्टी एप्स इंस्टॉल करने के लिए उपयोगी और सुरक्षित है, तो एंड्रायड डिवाइस सिस्टम की सेटिंग में चेंज करने के बाद आप ऐसा कर सकते हैं। एंड्रायड सिस्टम आपको ऐसा करना अलाउ करता है।

1.PERSONAL के अंदर सिक्योरिटी पर टैप करें और सेटिंग एप पर Run करें

2.DEVICE ADMINISTRATION के अंदर "Unknown sources" पर टिक करें

3.अब "OK" पर टैप करें, ताकि सिस्टम को रिमाइंडर भेजा जा सकें कि आपकी डिवाइस और निजी डाटा अनजान सोर्सेज के एप्स द्वारा अटैक होने पर ज्यादा असुरक्षित है।

4.फिर आप .apk suffix, जिसे एंड्रायड एप्लीकेशन पैकेज के तौर पर जाना जाता है, के साथ एंड करते हुए एप फाइल को ब्राउज कर सकते हैं, इसे अभी टैप और इंस्टॉल करें।

chat bot
आपका साथी