15,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये शानदार Smart TV, यहां देखें पूरी लिस्ट

मार्केट में आपको 15000 रुपये से कम कीमत में कई Smart TV मिल जाएंगे लेकिन उनमें से किसी एक को सिलेक्ट करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है

By Renu YadavEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 04:43 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 04:43 PM (IST)
15,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये शानदार Smart TV, यहां देखें पूरी लिस्ट
15,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये शानदार Smart TV, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सस्ते स्मार्ट टीवी की मांग कम नहीं हो रही है। इस मांग को ध्यान में रखकर Xiaomi से लेकर Thompson तक बाजार में बजट रेंज वाले स्मार्ट टीवी उतार रही हैं। इन स्मार्ट टीवी की खास बात यह है कि इनमें यूजर्स को तमाम ऐसे फीचर्स मिल रहे हैं, जो पहले केवल प्रीमियम रेंज वाले टीवी में दिए जाते थे। ऐसे में यदि आप भी अपने लिए नया और सस्ता स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो खबर आपके मतलब की है। क्योंकि आज हम आपको यहां पांच ऐसे स्मार्ट टीवी के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 15,000 रुपए से कम है। आइए जानते हैं इन खास स्मार्ट टीवी के बारे में...

Mi 4A PRO

Xiaomi का Mi 4A PRO शानदार स्मार्ट टीवी में से एक है। इस स्मार्ट टीवी के 32 इंच डिस्प्ले वाले वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपए है। इस स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब ऐप का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इस स्मार्ट टीवी में तीन एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट और वाई-फाई की सुविधा दी गई है।   

Samsung HD Ready LED Smart TV

Samsung के HD Ready LED Smart TV में 32 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 14,499 रुपए है। यूजर्स को इस स्मार्ट टीवी में डिज्नी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे प्रीमियम ऐप का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी में 2 एचडीएमआई और 1 यूएसबी पोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्ट टीवी Tizen ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 

Thomson 9A Smart Android TV

Thomson ने 9A सीरीज को हाल ही में लॉन्च किया था। इस सीरीज के 32 इंच डिस्प्ले वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। इस स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस टीवी में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब ऐप का एक्सेस मिलेगा।

Vu Premium 

अगर आप अपने लिए बजट रेंज में स्मार्ट टीवी खरीदने का विचार कर रहे है, तो आप इसको चुन सकते है। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 12,999 रुपए है। आपको इसमें 32 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। साथ ही इस टीवी में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए एंड्रॉयड (गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट इन-बिल्ट) का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा आप इस स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब का कंटेंट देख सकते है।

Shinco HD Ready Smart LED

Shinco का यह स्मार्ट टीवी 10,599 रुपए के प्राइस टैग के साथ मार्केट में उपलब्ध है। यूजर्स को इस स्मार्ट टीवी में 32 इंच की स्क्रीन मिलेगी, जिसका रिजॉल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। साथ ही कंपनी इस टीवी में दो एचजीएमआई, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल और कनेक्टिविटी के लिए दो यूएसबी पोर्ट दिए हैं।

(Written By- Ajay Verma)

chat bot
आपका साथी