फ्री इंटरनेट कॉल और मैसेज के बाद अब रिलायंस जिओ देगा कॉलर ट्यून बिल्कुल मुफ्त

क्या आपको अपने फोन में कॉलर ट्यून लगाने का शौक है लेकिन मंथली चार्ज काफी ज्यादा लगता है? तो आपकी इस परेशानी का हल हमारे पास है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 04 Nov 2016 10:09 AM (IST) Updated:Fri, 04 Nov 2016 10:15 AM (IST)
फ्री इंटरनेट कॉल और मैसेज के बाद अब रिलायंस जिओ देगा कॉलर ट्यून बिल्कुल मुफ्त

नई दिल्ली। क्या आपको अपने फोन में कॉलर ट्यून लगाने का शौक है लेकिन मंथली चार्ज काफी ज्यादा लगता है? तो आपकी इस परेशानी का हल हमारे पास है। जहां दूसरी टेलिकॉम कंपनियां कॉलर ट्यून के लिए सर्विस और सॉन्ग दोनों का चार्ज अलग से वसूलती हैं वहीं, फ्री इंटरनेट, कॉल और एसएमएस के बाद रिलायंस जिओ यूजर्स को कॉलर ट्यून भी फ्री में दे रही है। ऐसे में अगर आपके पास जिओ सिम है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर फ्री में कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते हैं।

कैसे करें फ्री में कॉलर ट्यून एक्टिवेट?

1. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में Jio4GVoice एप इंस्टॉल करनी होगी।

2. इसके बाद एप को ओपन करें और फोनबुक, मैसेज कॉलिंग के ऑप्शन पर जाएं। इनमें से आपको मैसेज पर टैप करना है।

3. फिर जेटी टाइप कर 56789 पर भेज दें। ये मैसेज आपको जिओ सिम से ही भेजना है।

4. आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें बॉलीवुड, रीजनल और इंटरनेशनल कैटेगरी दी गई होंगी।

5. यही नहीं, आप मूवी, सिंगर और एल्बम में से भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

6. फिर आपके पास गानों से संबंधित मैसेज आएगा। जो गाना आपको पसंद है उसे भेज दें।

7. इसके बाद एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा। यहां पर 1 टाइप कर भेज दें।

8. अब आपके पास कॉलर ट्यून एक्टिवेट होने का मैसेज आ जाएगा। इस मैसेज के आने के 30 मिनट के अन्दर आपको वाय लिखकर सेंड करना होगा।

9. बस फिर इसके बाद 30 दिन के लिए फ्री कॉलर ट्यून का मैसेज आपके पास आ आएगा।

10. इसके अलावा अगर आप कॉलर ट्यून बंद करना चाहते हैं तो स्टॉप लिखकर 56789 पर सेंड कर दें।

यह भी पढ़े,

फ्री में शिवाय मूवी डाउनलोड कर रहे हैं यूजर, फेसबुक पर बनाया ग्रुप

अब कीजिए जी भर कर बातें, महज 5 रुपये में मिलेगा 50 रुपये का टॉकटाइम

रिलायंस ने शुरु की जिओ सिम की होम डिलीवरी, ऐसे मंगवाए अपने घर

chat bot
आपका साथी