बिना इंटरनेट कर सकते हैं ऑनलाइन पेमेंट, जानिए इसका पूरा प्रोसेस

UPI Payment Tips and Tricks अगर थोड़ी देर के लिए इंटरनेट काम करना बंद कर दें तो किसी को पेमेंट नहीं कर पाएंगे। लेकिन क्या आपको मालूम है कि बिना इंटरनेट के भी UPI Payment किया जा सकता है

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 06:44 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 06:44 PM (IST)
बिना इंटरनेट कर सकते हैं ऑनलाइन पेमेंट, जानिए इसका पूरा प्रोसेस
यह ऑनलाइन पेमेंट की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। UPI Payment Tips and Tricks: भारत समेत दुनियाभर में तेजी से डिजिटल पेमेंट का दायरा बढ़ रहा है। मौजूदा वक्त में हर छोटे बड़े काम का पेमेंट डिजिटल मोड से हो रहा है। सब्जी-दूध खरीदने, ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक के लिए डिजिटल मोड जैसे PhonePe, Google Pay, BHIM और अन्य UPI Payment प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे मिनटों में पेमेंट हो जाता है। लेकिन अगर थोड़ी देर के लिए इंटरनेट काम करना बंद कर दें, तो किसी को पेमेंट नहीं कर पाएंगे। लेकिन क्या आपको मालूम है कि बिना इंटरनेट के भी UPI Payment किया जा सकता है, जी हां! हम आपको UPI पेमेंट से जुड़ी ऐसी ही एक टिप्स एंड ट्रिक्स बता रहे हैं, जिसकी मदद से बिना इंटरनेट के ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है।

कैसे करें बिना इंटरनेट पेमेंट

बिना इंटरनेट के पेमेंट करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने फोन में *99# टाइप करके कॉलिंग करनी होगी।  इसके बाद आपको बैलेंस चेक, प्रोफाइल, और सेलेक्ट मनी जैसे कई सारे ऑप्शन स्क्रीन पर नजर आएंगे। इसमें से यूजर्स को पहले ऑप्शन "सेलेक्ट मनी" को चुनना होगा। इसके लिए यूजर्स को 1 ऑप्शन टाइप करके सेंड बटन प्रेस करनी होगी। फिर UPI एकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करके सेंड ऑप्शन पर टैप करना होगा। फिर जितने पैसे ट्रांसफर करने हैं, उसे दर्ज करना होगा। यूजर्स को पैसे ट्रांसफर करने के साथ ही पेमेंट को याद रखने के लिए एक मार्क ऐड करने का ऑप्शन दिया जाएगा। इसके बाद UPI पिन डालकर फाइनल पेमेंट करना होगा। इस तरह यूजर्स बिना इंटरनेट के ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे।

नोट - बता दें कि केवल वही यूजर्स बिना इंटरनेट के पेमेंट कर पाएंगे, जिनका फोन नंबर बैंक एकाउंट से लिंक है। वहीं बिना इंटरनेट पेमेंट के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास स्मार्टफोन ही होना चाहिए। यूजर्स फीचर फोन से भी बिना इंटरनेट के पेमेंट कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी