गैलरी में ऐसे छिपाएं व्‍हाट्सएप की फोटोज

फोटोज के लिए व्‍हाट्सएप एक हब की तरह है। आपके दोस्‍तों व ग्रुप्‍स में ढ़ेर सारे फोटोज मिलते होंगे। ये तस्‍वीरें सीधा गैलरी में सेव होती हैं। यदि आप इन फोटोज को एंड्रायड फोन की गैलरी में नहीं चाहते तो क्‍या करेंगे... डिलीट करने की सोच रहे, पर हर वक्‍त

By Monika minalEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2015 04:36 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2015 04:38 PM (IST)
गैलरी में  ऐसे छिपाएं व्‍हाट्सएप की फोटोज

फोटोज के लिए व्हाट्सएप एक हब की तरह है। आपके दोस्तों व ग्रुप्स में ढ़ेर सारे फोटोज मिलते होंगे। ये तस्वीरें सीधा गैलरी में सेव होती हैं। यदि आप इन फोटोज को एंड्रायड फोन की गैलरी में नहीं चाहते तो क्या करेंगे... डिलीट करने की सोच रहे, पर हर वक्त आप इतने भी फुरसत में नहीं होते होंगे। पेश है कुछ टिप्स जिसे अपनाकर आपको इस मुश्किल से मिलेगा निजात-

व्हाट्सएप तस्वीरों को कैमरा रोल या गैलरी से हटाने के लिए टिप्स-

- अपने फोन का फाइल एक्सप्लोरर खोलें, ES File Explorer का उपयोग कर सकते हैं तो ज्यादा अच्छा होगा।

- Sdcard/WhatsApp/Media/WhatsApp Images में जाएं

- यहां एक नयी फाइल बनाएं

- इस फाइल को ‘.nomedia’ का नाम दें

इसके बाद पल भर में ही आपके एंड्रायड फोन से सारी तस्वीरें गायब हो जाएंगी।

chat bot
आपका साथी