क्या है iPhone पासवर्ड रिसेट स्कैम: फर्जी नोटिफिकेशन से चुरा रहे हैं डेटा, बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

एपल ने यूजर्स के लिए पासवर्ड रिसेट अटैक या MFA bombing को लेकर सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया गया है। इस स्कैम में यूजर्स को आईफोन पर पासवर्ड बदलने के लिए नोटिफिकेशन मिलता है। अगर कोई यूजर स्कैमर्स के इस जाल में फंसकर यूजर आईडी और पासवर्ड शेयर कर देते हैं। इस तरह स्कैमर्स यूजर्स की निजी जानकारी चुरा लेते हैं।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Publish:Thu, 25 Apr 2024 06:18 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2024 06:18 PM (IST)
क्या है iPhone पासवर्ड रिसेट स्कैम: फर्जी नोटिफिकेशन से चुरा रहे हैं डेटा, बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
MFA bombing अटैक से बचने के लिए टिप्स

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। साइबर सिक्योरिटी को लेकर iPhone यूजर्स की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। एपल ने यूजर्स के लिए 'पासवर्ड रिसेट अटैक' या 'MFA bombing' को लेकर सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया गया है। इस स्कैम में एपल डिवाइस यूजर्स अपने डिवाइस में पासवर्ड रिसेट को लेकर मल्टीपल प्रॉम्पट रिसीव कर रहे हैं, जिन्हें यूजर्स का डेटा चुराने के लिए डिजाइन किया गया है। यहां हम आपके साथ इस अटैक से बचने के लिए सेफ्टी टिप्स शेयर कर रहे हैं।

क्या है iPhone पासवर्ड रिसेट अटैक?

MFA bombing अटैक में यूजर्स को एपल पासवर्ड रिसेट के प्रॉम्प्ट रिसीव कर रहे हैं, जो उन्हें Apple ID पासर्वड रिसेट पर ले जाता है। यह प्रॉम्प्ट दिखने में आईओएस के यूजर इंटरफेस जैसा ही है। स्कैमर्स की ट्रिक में फंसकर यूजर्स अपने लॉगइन आईडी और पासवर्ड जैसी जानकारी शेयरकर देते हैं।

Apple इस स्कैम को लेकर मार्च महीने के अंत में अपडेट रिलीज कर चुका है। हालांकि अभी भी कई यूजर्स इस स्कैम का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में यूजर्स को अपने आईफोन में लेटेस्ट आईओएस अपडेट इंस्टॉल करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Google Maps iPhone यूजर्स के लिए टेस्ट कर रहा Live Activities फीचर, लॉकस्क्रीन पर मिलेगी रियल-टाइम नेविगेशन

अटैक से बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

अगर आपके पास पासवर्ड रिसेट रिक्वेस्ट आती है तो ऐसे नोटिफिकेशन में 'Don't Allow' ही सलेक्ट करें। संभव है कि स्कैमर्स आपको मल्टीपल प्रॉम्प्ट भेजे, लेकिन आपको अकाउंट की सेफ्टी के लिए लगातार इसे रिफ्यूज करना है। Apple Support से आने वाली कॉल से सावधान रहें। अक्सर अटैकर्स ऑफिशियल दिखने वाले एपल नंबर से कॉल कर यूजर्स से उनकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन पता कर लते हैं। ऐसे में कॉल पर किसी को भी अपनी जानकारी शेयर न करें। इस अटैक से Apple ID को सिक्योर रखने के लिए एपल आईडी से लिंक फोन नंबर हटा लें। इस तरह आप स्कैमर्स के अटैक से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कल दूसरे चरण का मतदान, Voter Helpline App से सेकेंडों में पता करें अपना पोलिंग बूथ

chat bot
आपका साथी