लैपटॉप की बैटरी हो गई है खराब, अब बिना बैटरी ऐसे चलाएं लैपटॉप

आप बिना बैटरी के भी लैपटॉप को चला सकते हैं। एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए बिना बैटरी के भी लैपटॉप को चलाया जा सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 22 Sep 2016 11:15 AM (IST) Updated:Thu, 22 Sep 2016 11:33 AM (IST)
लैपटॉप की बैटरी हो गई है खराब, अब बिना बैटरी ऐसे चलाएं लैपटॉप

जरा सोचिए! अगर आपके लैपटॉप की बैटरी खराब हो जाए और कई कोशिशों बाद भी वो काम न करे तो आप क्या करते हैं? बैटरी के बिना लैपटॉप चलाना नामुमकिन है। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आप बिना बैटरी के भी लैपटॉप को चला सकते हैं तो? जी हां, एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए बिना बैटरी के भी लैपटॉप को चलाया जा सकता है। तो चलिए आपको ये तरीका बता देते हैं।

बिना बैटरी कैसे चलाएं लैपटॉप?

इसके लिए आपको अल्टरनेटिव करंट एडप्टर यानि लैपटॉप के AC एडप्टर की जरुरत होगी। आपको बता दें कि चाहें आपका लैपटॉप विंडोज हो या मैकबुक, सभी लैपटॉप्स को ऐसे बनाया जाता है कि वो बैटरी के साथ-साथ AC एडप्टर पर भी काम कर सके। ऐसे में अगर आपके लैपटॉप की बैटरी खराब हो जाए तो AC एडप्टर के जरिए भी लैपटॉप को आसानी से चलाया जा सकता है।

बिना बैटरी लैपटॉप चार्ज करते समय किन बातों का रखना होगा ध्यान:

1. ध्यान रहे कि आप लैपटॉप के ओरिजनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें। ऐसा न करने से आपके लैपटॉप का मदरबोर्ड खराब हो सकता है।

2. बिना बैटरी वाले लैपटॉप से पावर कॉर्ड को न हटाएं ऐसे करने से आपका लैपटॉप बंद हो जाएगा और तो और आपके लैपटॉप को नुकसान पहुंच सकता है।

3. जब लैपटॉप प्लगइन हो तो ध्यान रहे कि आप किसी भी बैटरी कन्टेंट्स को न छुए ऐसे करने से आपको हानि पहुंच सकती है।

नोट: ये तो सभी जानते हैं कि लैपटॉप की बैटरी ज्यादा से ज्यादा 1 या 2 साल चलने के बाद खराब होने लगती है। ऐसे में आप लैपटॉप की बैटरी को लॉन्गलास्टिंग रखने के लिए जब भी लैपटॉप पर काम करें तो AC एडप्टर को प्लग इन करके ही काम करें। ऐसे करने से लैपटॉप बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है।

यह भी पढ़े,

व्हाट्सएप पर आपकी गर्लफ्रेंड किससे और क्या कर रही है बातें, इस तरह आपके फोन पर आएंगी डिटेल्स

कॉल डिटेल्स से व्हाट्सएप मैसेज तक, इन तरीकों से मिल सकती है किसी भी स्मार्टफोन की सारी डिटेल्स

अपनाएं ये ट्रिक, किसी को भी करें फोन कॉल नहीं दिखेगा आपका नंबर

chat bot
आपका साथी