Google पर नहीं मिल रहे हैं सही रिजल्ट, ये टिप्स आएंगे आपके बहुत काम

Google Searching Tips And Tricks गूगल (Google) पर हर तरह की जानकारी मौजूद है। लेकिन परेशानी तब बढ़ जाती है जब हमें इस प्लेटफॉर्म पर सही नतीजे नहीं मिलते हैं। इस परेशान को ध्यान में रखकर हम आपको कुछ टिप्स देने वाले हैं जो आपके बहुत काम आएंगे।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Sat, 11 Dec 2021 04:21 PM (IST) Updated:Sun, 12 Dec 2021 07:28 AM (IST)
Google पर नहीं मिल रहे हैं सही रिजल्ट, ये टिप्स आएंगे आपके बहुत काम
Google की ये फोटो पिक्सा बे से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google Searching Tips And Tricks: गूगल (Google) दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला सर्च इंजन है। हम सभी किसी भी चीज के बारे में जानने के लिए इस प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हैं। कई बार हमें सही सर्च रिजल्ट नहीं मिलते हैं, जिससे हमारा पूरी समय सर्चिंग में बर्बाद हो जाता है। इसलिए आज हम आपको इस खबर में कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जो सर्चिंग के दौरान आपके बहुत काम आएंगे।

डबल इन्वर्टेड कॉमा

आप गूगल पर किसी बयान को सर्च कर रहे हैं और आपको सर्च इंजन पर नहीं मिल रहा है तो आप डबल इन्वर्टेड कॉमा लगाकर बयान की लाइन को लिखें। ऐसा करने से आपको गूगल पर बयान मिल जाएगा। आपका समय भी बच जाएगा।

माइनस (-)

आप गूगल पर महत्वहीन पेज को हटाना चाहते हैं तो आप माइनस (-) का इस्तेमाल करें। इससे गूगल पेज पर सारे महत्वहीन पेज हट जाएंगे। आपको गूगल पर सही रिजल्ट मिलेंगे।

एस्टरिस्क (*)

आप गूगल पर ऐसी लाइन सर्च कर रहे हैं, जिसके आप दो चार शब्द भूल गए हैं। तो इस स्थिति में आप उस लाइन के आगे एस्टरिस्क (*) साइन लगाकर सर्च करें। इसके बाद गूगल पर आपको सही शब्दों के साथ पूरी लाइन मिल जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एस्टरिस्क को आसान शब्दों में स्टार कहा जाता है।

सर्च फिल्टर और टैब

सर्च फिल्टर और टैब तब सबसे ज्यादा काम आते हैं, जब हम गूगल पर किसी विशेष चीज के बारे में जानने के लिए सर्च कर रहे होते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप अपने आस-पास कैफे, मॉल या पार्क की तलाश कर रहे हैं, तो आप बेहतर सर्च रिजल्ट के लिए सर्च फिल्टर और टैब का इस्तेमाल कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी