लगवा लिया है कोरोना का टीका, नहीं मिला है सर्टिफिकेट, तो घर बैठे ऐसे करें डाउनलोड

कोविड-19 वैक्सीन लगवाने से लेकर सर्टिफिकेट तक अपने पास रखना बहुत जरूरी है। अगर आप कोविड-19 वैक्सीन की डोज ले चुके हैं और आपको सर्टिफिकेट अभी तक नहीं मिला है तो हम आपको दो तरीके बताएंगे जिससे आप सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 01:07 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 01:07 PM (IST)
लगवा लिया है कोरोना का टीका, नहीं मिला है सर्टिफिकेट, तो घर बैठे ऐसे करें डाउनलोड
कोविड 19 वैक्सीन की प्रतिकात्मक फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जोरों-शोरों से चलाया जा रहा है। अब तक 16 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है। साथ ही सरकार की ओर से लोगों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है। हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें अभी तक वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं मिला है। अगर आप भी कोविड-19 की दो डोज ले चुके हैं और आपको वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं मिला है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम यहां आपको दो तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप सर्टिफिकेट घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं।

CoWIN Portal: ऐसे डाउनलोड करें वैक्सीन सर्टिफिकेट

वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले CoWIN पोर्टल पर जाएं यहां अपना मोबाइल नंबर एंटर करें अब आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, उसे सबमिट करके लॉग-इन करें यहां एक लिस्ट ओपन होगी, उसमें आपके नाम के साथ उन लोगों के नाम होंगे, जिनका रजिस्ट्रेशन आपके नंबर से हुआ था आपने कोविड-19 की दोनों डोज ली हैं, तो आपके नाम के आगे Vaccinated' ग्रीन कलर में लिखा नजर आएगा इसके साथ में Certificate का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करते ही सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा

Aarogya Setu: ऐसे डाउनलोड करें वैक्सीन सर्टिफिकेट

Covid 19 वैक्सीन सर्टिफिकेट को आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप से भी डाउनलोड किया जा सकता है वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप में जाएं यहां आप CoWIN टैब पर जाकर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर टैप करें क्लिक करने के बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा

कोविड 19 वैक्सीन के लिए ऐसे करें रजिस्टर

वैक्सीन लगवाने के लिए सबसे पहले COWIN वेबसाइट पर जाएं यहां अपना मोबाइल नंबर एंटर करें अब आपके पास एक ओटीपी आएगा, उसे एंटर करें यहां अपने नाम के साथ पहचान के तौर पर आधार और पैन कार्ड का नंबर एंटर करें इसके बाद आपने क्षेत्र का पिनकोड एंटर करें अब आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आएगी, उसमें से किसी एक को चुनकर आप अपने-आप को रजिस्टर कर सकते हैं

chat bot
आपका साथी