Google Pay पर डिलीट करना चाहते हैं अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री; बस फॉलो करें ये स्टेप्स

अगर आप Google के पेमेंट ऑप्शन यानी गूगल पे से अपने सभी ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री को हटाना चाहते हैं। मगर ऐसा करने में असमर्थ है तो हम आपकी मदद करने जा रहे हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे कुछ स्टेप्स को फॉलो करके इस हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं। आइये इसके लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड के बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Publish:Fri, 12 Apr 2024 10:30 AM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2024 10:30 AM (IST)
Google Pay पर डिलीट करना चाहते हैं अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री; बस फॉलो करें ये स्टेप्स
Google Pay पर डिलीट करना चाहते हैं अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री; बस फॉलो करें ये स्टेप्स

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google Pay का इस्तेमाल भारत में हजारों लोग करते हैं, ऐसे में Google यूजर्स को कई ऐसे फीचर्स देते हैं, जो इनके एक्सपीरियंस को खास बनाते हैं। मान लीजिए अगर आप Google Pay का उपयोग करके भुगतान करना चाहते हैं लेकिन नहीं चाहते हैं कि आपकी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री ये दिखाई दें तो आप इसे ऐप से हटा सकते हैं।

इसके अलावा आपको सभी Google Pay ट्रांजैक्शन डिटेस को हटाने का भी विकल्प है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि भुगतान का कोई निशान ऐप में न रहे। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे कुछ स्टेप्स को फॉलो करके इन सभी ट्रांजैक्शन डिटेल्स को हटा सकते हैं।

कैसे डिलीट करें ट्रांजैक्शन हिस्ट्री?

सबसे पहले अपने फोन पर Google Pay ऐप खोलें। अब ऐप के ऊपरी दाएं कोने में प्रोफाइल आइकन पर टैप करें। इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और सेटिंग्स पर टैप करें। यहां आपको प्राइवेसी और सिक्योरिटी ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर टैप करें। अब डेटा और पर्सनाइजेशन ऑप्शन पर टैप करें। Google अकाउंट लिंक पर टैप करें।

यह भी पढ़ें - Google ने इन डिवाइस के लिए पेश किया लेटेस्ट Android 15 Beta 1, जानिए किन यूजर्स को होगा फायदा

यह आपको मोबाइल ब्राउजर पर Google अकाउंट पेज  पर ले जाता है। यहां आपको GPay से जुड़ी Google ईमेल आईडी से साइन इन करना पड़ेगा। इसके बाद पेमेंट एंड सब्सक्रिप्शन टैब पर जाएं। अब पेमेंट इंफॉर्मेशन सेक्शन में मैनेज एक्सपीरियंस पर टैप करें। यहां आप Payments Transactions & Activity section के नीचे दी गई सूची से अपने इच्छित लेनदेन को व्यक्तिगत रूप से हटा सकते हैं। किसी लेन-देन को हटाने के लिए बस उसके आगे क्रॉस बटन पर टैप करें।

यह भी पढ़ें - Best Powerful Smartphone Under 20K: दमदार बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर से लैस हैं ये फोन, 20 हजार रुपये से कम है दाम

chat bot
आपका साथी