ईमेल चैक करने के लिए अब नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, गूगल ने दिया तोहफा

बिना इंटरनेट के भी आप जी-मेल पर अपने महत्वपूर्ण मेल चेक कर सकते हैं, जानिए कैसे

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 15 May 2018 05:10 PM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 04:17 PM (IST)
ईमेल चैक करने के लिए अब नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, गूगल ने दिया तोहफा
ईमेल चैक करने के लिए अब नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, गूगल ने दिया तोहफा

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। कई बार ऐसा होता है कि जब हमें काफी सारे जरूरी ईमेल चेक करने होते हैं और ठीक उसी वक्त नेट कनेक्टिविटी हमें परेशान करने लग जाती है। यूजर्स को इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए गूगल ने जी-मेल में एक नया फीचर जोड़ा है, जिसके जरिए आप बिना इंटरनेट के भी अपने महत्वपूर्ण मेल एक्सेस कर सकेंगे। इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप-1 : सबसे पहले डेक्सटॉप या लेपटॉप पर अपने जी-मेल अकाउंट में लॉग-इन करें।

स्टेप-2 : इसके बाद सेटिंग्स टैब में जाकर सेटिंग्स पर क्लिक करें।

स्टेप-3 : सेटिंग्स टैब में आपको ऑफलाइन का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

स्टेप-4 :अगर आपके क्रोम ब्राउसर में जी-मेल का ऑफलाइन एक्सटेंशन इंस्टॉल नहीं होगा तो यह आपको एक्सटेंशन इंस्टॉल करने के लिए कहेगा। एक्सटेंशन इंस्टॉल करने के बाद ही आप इस ऑफलाइन मोड को एक्टिवेट कर सकेंगे।

स्टेप-5 : ऑफलाइन टैब में जाकर आपको अब इनेबल ऑफलाइन ई-मेल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप-6 : ऑफलाइन ई-मेल इनेबल करने के बाद आपको कितने ई-मेल ऑफलाइन में चाहिए वो चुनना होगा। इसके अलावा आप कितने दिन पुराना ई-मेल ऑफलाइन मोड में रखना चाहेंगे इसका भी चुनाव करना होगा।

स्टेप-7 : अगर आप चाहते हैं कि लॉग-आउट करने के बाद भी ई-मेल आपके पीसी या डेस्कटॉप पर डाउनलोड हो तो आप उसे भी चुन सकते हैं। अंत में आपके सेव चेंज ऑप्शन पर क्लिक करके जी-मेल के ऑफलाइन फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी