Google Maps पर इस ट्रिक की मदद से बचाएं अपनी गाड़ी का पेट्रोल और समय

इन आसान स्टेप्स की मदद से आप अपनी गाड़ी का पेट्रोल और अपना समय दोनों ही बचा सकते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 01:41 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jul 2018 05:51 PM (IST)
Google Maps पर इस ट्रिक की मदद से बचाएं अपनी गाड़ी का पेट्रोल और समय
Google Maps पर इस ट्रिक की मदद से बचाएं अपनी गाड़ी का पेट्रोल और समय

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Google Maps गूगल का एक ऐसा फीचर है जिसका इस्तेमाल हम आए दिन करते हैं। Google Maps को आप डेस्कटॉप या फिर स्मार्टफोन दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए Google Maps के कुछ ऐसे ट्रिक्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपनी गाड़ी का पेट्रोल बचा सकते हैं।

Step 1: अपने पीसी पर Google Maps पर जाएं।

Step 2: यहां सर्च बार में उस जगह का नाम डालें जहां से आप किसी भी पेट्रोल पंप की दूरी मापना चाहते हैं।

Step 3: हमने Google Maps के सर्च बार में Noida Sector 18 जगह डाली है।

Step 4: जगह का सर्च बार में नाम डाल कर इंटर कर दें।

Step 5: इसके बाद मैप पर अपने माउस को ले जाकर राइट क्लिक करें।

Step 6: यहां आपको कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे। इनमें Measure Distance ऑप्शन को चुनें।

Step 7: इसके बाद अब मैप पर किसी भी प्वाइंट पर अपने माउस को क्लिक करें(उस प्वाइंट पर क्लिक करें जहां से दूसरी मापनी हो)। उदाहरण के लिए हमने Radission Blue Hotel को चुना है।

Step 8: इसके बाद उस प्वाइंट पर क्लिक करें जहां आप जाना चाहते हैं। अब आप इन दो जगहों की दूरी देख सकते हैं। मैप में आप Radission Blue Hotel से Indian Oil Petrol तक की दूरी को देख सकते हैं।

Step 9: अगर आप एक से ज्यादा जगहों की दूरी के बारे में जानना चाहते हैं, तो फिन उन अलग-अलग जगहों पर क्लिक करें। आप हर अलग-अलग जगहों की दूरी का पता लगा सकते हैं।

इस तरह आप पता लगा सकते हैं कि कौन सा रास्ता आपके लिए छोटा पड़ेगा। इस तरह आप हर अलग-अलग जगहों के लिए इस ट्रिक का इस्तेमाल करके अपना पेट्रोल बचा सकते हैं।

स्मार्टफोन पर इस तरह करें इस्तेमाल

Step 1: अपने स्मार्टफोन पर Google Maps एप को खोलें।

Step 2: अब पहली जगह को लोकेट करें और उसे रेड पिन से मार्क कर दें।

Step 3: इसके बाद मैप के निचले हिस्से में जगह के नाम पर टैप करें।

Step 4: अब पॉप अप मैन्यू में Measure distance ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

Step 5: अब अपने मैप को ड्रैग करें ताकि ब्लैक सर्कल उस जगह पर पहुंच सके जहां से आप अपनी दूरी को नापना चाहते हैं।

Step 6: आप एक बाद में कई जगहों को भी चुन सकते हैं। इसके लिए Add + option पर आपको टैप करना होगा।

यह भी पढ़ें:

Facebook पर अब तक आपने जो भी किया है उसकी यहां मिलती है जानकारी

अब 1 मिनट से भी कम समय में बदलें एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के पोस्टपेड प्लान्स

वाई-फाई नेटवर्क की चोरी पर इस तरह लगाएं रोक, मिनटों में बदले राउटर का पासवर्ड 

chat bot
आपका साथी