इन तरीकों से अपनी तस्वीर के बैकग्राउंड को करें रिमूव

हम आपको इस खबर में बता रहे हैं कि किन तरीकों से आप इमेज के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Publish:Tue, 17 Oct 2017 04:27 PM (IST) Updated:Sun, 22 Oct 2017 08:00 PM (IST)
इन तरीकों से अपनी तस्वीर के बैकग्राउंड को करें रिमूव
इन तरीकों से अपनी तस्वीर के बैकग्राउंड को करें रिमूव

नई दिल्ली (जेएनएन)। कई बार आपकी तस्वीर में अनचाहें लोग या खराब बैकग्राउंड आ जाता है जिसे आप अपनी तस्वीर से हटाना चाहते हैं। अब इन तस्वीरों से बैकग्राउंड हटाने के लिए आपको कई मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में ऑनलाइन कई सॉफ्टवेयर मौजूद है जिनका इस्तेमाल आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड को बदलने के लिए कर सकते हैं। इनमें आप बैकग्राउंड बर्नर और फोटोशॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम अपनी इस खबर में आपको फोटो से बैकग्राउंड को हटाने का तरीका बता रहे हैं।

Background Burner से रिमूव करें फोटो का बैकग्राउंड-

स्टेप 1- सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Background Burner सॉफ्टवेयर को ओपन करें।

स्टेप 2- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको जिस तस्वीर का बैकग्राउंड बदलना है उसे सेलेक्ट करने के लिए Choose File पर क्लिक करें।

स्टेप 3- फोटो अपलोड होने में थोड़ा समय लगता है। फोटो अपलोड होने के कुछ देर बाद वेबसाइट पर 4-5 एडिट की हुई तस्वीर नजर आएगी। आपको इन दिए गए तस्वीरों में से किसी एक को चुनना है जो आपको सही लगे।

स्टेप 4- अगर आपको दी गई तस्वीरों में कुछ और भी बदलाव करना है तो Touch up बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5- इसके बाद, तस्वीरों से अनचाहें पार्ट्स को रिमूव करने के लिए Mark Foreground और Mark Background टूल का इस्तेमाल करें।

स्टेप 6- इसके बाद आपको वेबसाइट के दायीं ओर प्रिव्यू का ऑप्शन नजर आएगा जिसमें आपको एडिट की हुई तस्वीर दिखेगी। अगर आपको वह तस्वीर सही लग रही है तो Finish बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7- अब एडिट की हुई फोटो को डाउनलोड करने के लिए Download पर क्लिक करें।

इसके अलावा, फोटोशॉप सॉफ्टवेयर की मदद से भी आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को बदल सकते हैं। जानिए यहां इसका पूरा तरीका...

स्टेप 1- सबसे पहले अपने कंप्यूटर में फोटोशॉप को ओपन करें।

स्टेप 2- अब फोटोशॉप से उस तस्वीर को सेलेक्ट करें जिसके बैकग्राउंड को आप बदलना चाहते हैं।

स्टेप3- इसके बाद सॉफ्टवेयर में Magic Wand/Lasso टूल को सेलेक्ट करें।

स्टेप 4- अब बैकग्राउंड को क्लिक करें और डिलीट बटन पर टैप करें जिसके बाद आपकी तस्वीर से बैकग्राउंड गायब हो जाएगा।

स्टेप 5- इसके बाद एडिट की हुई नई तस्वीर को PNG फॉर्मेट में सेव करें।

यह भी पढ़ें:

गूगल इन तीन तरीकों से कर रहा है आप की जासूसी, इस तरह बचें

जीमेल पर वापस आ जाएगा किसी को भेजा गया ई-मेल, ये है तरीका

स्मार्टफोन में यह एक सेटिंग करने के बाद नहीं होगा वायरस अटैक

chat bot
आपका साथी