एक मैसेज के जरिए ऐसे करें अपने कंप्यूटर को कंट्रोल

क्या आप जानते हैं कि आप अपने कंप्यूटर को अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं। जी हां, ये हो सकता है, ये बिल्कुल संभव है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 14 Jul 2016 01:50 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jul 2016 03:30 PM (IST)
एक मैसेज के जरिए ऐसे करें अपने कंप्यूटर को कंट्रोल

क्या आप जानते हैं कि आप अपने कंप्यूटर को अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं। जी हां, ये हो सकता है, ये बिल्कुल संभव है। सोचिए कि आप जल्दी में घर से निकल गए और कंप्यूटर को बंद करना भूल गए तो क्या करेंगे। लेकिन एक तरीका ऐसा है जिसके जरिए चाहें आप कहीं भी हों अपने कंप्यूटर को shutdown कर सकते हैं।

पढ़े, अपने नंबर से करेंगे कॉल, रिसीवर को दिखेगा आपका चुना हुआ नंबर

1. इसके लिए आपको सबसे पहले एक one line command अपने हार्ड ड्राइव में सेव करनी होगी।

2. इसके बाद आपको Kwiry account बनाकर उसे अपने ईमेल अकाउंट से sync करना होगा। ध्यान रहे कि आपका ईमेल अकाउंट Outlook Express का ही हो।

3. इसके बाद आपको Outlook Express में एक रूल बनाना होगा जिसके जरिए आपके मेल पर आने वाले किसी भी मेल में अगर shutdown कमांड दी गई हो तो उसका पालन किया जा सके।

4. आप अपने Outlook Express अकाउंट में जाएं यहां Tools में जाकर Rules and alerts पर क्लिक कीजिए। यहां से आपको Change rule settings पर जाना होगा। यहां से आपको Edit rule settings पर क्लिक करना होगा।

5. फिर आपके सामने कुछ ऑप्शन्स होंगे उसमें से आपको with specific words in the subject पर check लगाना होगा।

6. अब नीचे की तरफ आपको Edit the rule description दिया गया होगा। उसमें जहां specific word लिखा है वहां, Shutdown लिख दें। फिर नेक्सट पर टैप करने के बाद फिनिश पर क्लिक कर दें।

7. बस इसके बाद आप अपने फोन से shutdown लिखकर अपने Kwiry account पर सेंड कर दें। ऐसा करने से एक identical email आपके Outlook की आईडी पर सेंड होगा जिसे आपका पीसी पढ़ेगा और Shutdown हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी