जीमेल अकाउंट की करें सफाई और यूं बनाएं स्‍पेस

यदि आपका जीमेल अकाउंट भर गया है, नये मेल्‍स के लिए कोई जगह नहीं... उलझन में पड़े होगे आप। स्‍पेस बनाने के लिए आपने कई मैसेज को ट्रैश में डाल दिया है लेकिन एक और स्‍टेप तो आपने लिया नहीं होगा और वह है ट्रैश से पर्मानेंट डिलीट करने का-

By Monika minalEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 02:44 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 02:55 PM (IST)
जीमेल अकाउंट की करें सफाई और यूं बनाएं स्‍पेस

नई दिल्ली। यदि आपका जीमेल अकाउंट भर गया है, नये मेल्स के लिए कोई जगह नहीं... उलझन में पड़े होगे आप। स्पेस बनाने के लिए आपने कई मैसेज को ट्रैश में डाल दिया है लेकिन एक और स्टेप तो आपने लिया नहीं होगा और वह है ट्रैश से पर्मानेंट डिलीट करने का- और यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो ट्रैश में जाने के बावजूद आपके अकाउंट स्टोरेज में कोई बदलाव नहीं दिखेगा।

हालांकि जीमेल ऑटोमैटिक ही 30 दिनों में ट्रैश खाली करता है पर यदि आपने ढेर सारे मैसेज अभी ट्रैश में डाले हैं तो तुरंत स्पेस नहीं दिख जाएगा। मैसेज को पूरी तरह से डिलीट करने के लिए, अपना ब्राउजर खोल जीमेल अकाउंट में लॉग इन करें, स्क्रीन के बायीं तरफ ट्रैश लिंक पर क्लिक करें। यदि आपको ट्रैश नहीं दिख रहा तो ‘मोर’ आइकन को क्लिक करें अगर तब भी ट्रैश नहीं दिख रहा तो स्क्रिन के दायीं तरफ गियर आइकन पर सेटिंग्स में जाएं फिर लेबल्स पर क्लिक करें और तब ट्रैश मिल जाएगा।

जब आपके स्क्रिन पर डिसकार्डेड मैसेज की लिस्ट दिख जाए तो मेल बॉक्स के ऊपर दिखने वाले ‘एंप्टी ट्रैश नाउ’ पर क्लिक कर दें। इसके बाद आने वाले अलर्ट बॉक्स में क्लिक कर दें कि आप पूरी तरह मैसेज को डिलीट करना चाहते हैं और जीमेल आपके अकाउंट स्टोरेज से हमेशा के लिए हटा देगा।

जीमेल, गूगल प्लस फोटोज और गूगल ड्राइव के बीच शेयरिंग के लिए गूगल 15गीगाबाइट फ्री स्टोरेज देता है। आप प्रत्येक सर्विस के द्वारा उपयोग किए जा रहे डाटा के अमाउंट को यहां देख सकते हैं- https://www.google.com/settings/storage

पढ़ें: जियाओमी रेडमी 2, पूरा पैसा वसूल

chat bot
आपका साथी