BSNL, Vi, Jio और Airtel के बेस्ट शानदार प्रीपेड प्लान, कम कीमत में रोज मिलेगा 1.5GB से अधिक डेटा

आप घर से काम कर रहे हैं और अपने लिए कम कीमत वाले रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। यहां आपको BSNL Vi Jio और Airtel के बेस्ट प्लान की जानकारी मिलेगी। आइए जानते हैं।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 11:23 AM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 08:29 AM (IST)
BSNL, Vi, Jio और Airtel के बेस्ट शानदार प्रीपेड प्लान, कम कीमत में रोज मिलेगा 1.5GB से अधिक डेटा
BSNL, Vi, Jio और Airtel की प्रतिकात्मक फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा है। इस दौरान ज्यादातर लोग अपने घर से दफ्तर का काम कर रहे हैं। अगर आप भी घर से दफ्तर का काम कर रहे हैं, तो हम आपके लिए जियो, एयरटेल, बीएसएनएल और वोडाफोन-आइडिया के रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं। इनमें आपको प्रीमियम ऐप, फ्री कॉलिंग के साथ 1.5GB से अधिक डेटा मिलेगा। आइए इन रिचार्ज प्लान पर डालते हैं एक नजर... 

Jio का 249 रुपये वाला डेटा प्लान

जियो का यह प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्रीपेड प्लान रोज 2GB डेटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को प्लान के साथ जियो न्यूज और जियो सिनेमा जैसे ऐप की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी।

Airtel का 298 रुपये वाला डेटा प्लान

एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में रोजाना 100SMS के साथ 2GB डेटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को प्लान के साथ एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक की सब्सक्रिप्शन मिलेगी। वहीं, इस पैक की समय सीमा 28 दिनों की है। 

Vodafone idea का 595 रुपये वाला डेटा प्लान

वोडा-आइडिया का यह प्रीपेड प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा और 100SMS मिलेंगे। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इस अलावा प्लान के साथ यूजर्स को ZEE5, लाइव टीवी और वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा दी जाएगी। 

BSNL का STV 187 वाला डेटा प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल के इस डेटा प्लान की कीमत 187 रुपये है। इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा और 100SMS मिलेंगे। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि, इस प्लान के साथ ओटीटी ऐप की सब्सक्रिप्शन नहीं दी जाएगी।

Jio और itel लॉन्च कर सकते हैं सस्ता स्मार्टफोन 

बता दें कि जियो ने हाल ही में itel के साथ साझेदारी की थी। अब खबर है कि दोनों कंपनियां मिलकर सस्ता स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार सकती हैं। लीक रिपोर्ट की मानें तो इस अगामी डिवाइस को उन ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा, जो फीचर से स्मार्टफोन की तरफ शिफ्ट होना चाहते हैं। इस डिवाइस की कीमत 7,000 रुपये से कम रखी जा सकती है। हालांकि, रिपोर्ट से डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी