Airtel प्रीपेड प्लान्स: 2GB तक डेली डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री सब्सक्रिप्शन समेत मिल रहा बहुत कुछ

Airtel 19 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के प्रीपेड प्लान्स उपलब्ध करा रहा है। इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग डाटा एसएमएस समेत कई बेनिफिट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। फोटो साभार Airte

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 10 Apr 2020 08:06 AM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 09:31 AM (IST)
Airtel प्रीपेड प्लान्स: 2GB तक डेली डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री सब्सक्रिप्शन समेत मिल रहा बहुत कुछ
Airtel प्रीपेड प्लान्स: 2GB तक डेली डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री सब्सक्रिप्शन समेत मिल रहा बहुत कुछ

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेलिकॉम कंपनी Airtel के पोर्टफोलियो में कई ऐसे रिचार्जेज मौजूद हैं जो यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग समेत डाटा और कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं। इस लॉकडाउन के समय जब हम सभी को डाटा और वॉयस कॉलिंग जैसी सर्विसेज की बेहद जरूरत है ऐसे में Airtel 19 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के प्रीपेड प्लान्स उपलब्ध करा रहा है। इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा, एसएमएस समेत कई बेनिफिट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हम यहां आपको 500 रुपये से नीचे के प्लान की जानकारी इसलिए दे रहे हैं क्योंकि कई यूजर्स ऐसे होते हैं जिन्हें इससे ज्यादा के रिचार्ज कराने पसंद नहीं आते हैं।

19 रुपये के प्लान की डिटेल: इसमें यूजर्स को 2 दिन की वैधता के साथ ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 200 एमबी डाटा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें एसएमएस सर्विस उपलब्ध नहीं है।

149 रुपये के प्लान की डिटेल: इसमें यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही पूरी वैधता के दौरान 2 जीबी डाटा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, 300 एसएमएस, Wynk, Free HelloTune, Airtel Xtream App का बेनिफिट भी दिया जा रहा है।

179 रुपये के प्लान की डिटेल: इसमें यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही पूरी वैधता के दौरान 2 जीबी डाटा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, 300 एसएमएस, Wynk, Free HelloTune, Airtel Xtream App और 2 लाख का लाइफ इंश्योरेंस का बेनिफिट भी दिया जा रहा है।

219 रुपये के प्लान की डिटेल: इसमें यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा Wynk, Free HelloTune, Airtel Xtream App का बेनिफिट भी दिया जा रहा है।

249 रुपये के प्लान की डिटेल: इसमें यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा Wynk, Free HelloTune, Airtel Xtream App, FASTag पर 150 रुपये का ऑफ और शॉ अकादमी में फ्री ऑनलाइन कोर्स का बेनिफिट भी दिया जा रहा है।

279 रुपये के प्लान की डिटेल: इसमें यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। बाकी के सभी बेनिफिट्स तो 249 रुपये के प्लान जैसे हैं लेकिन इसके साथ 4 लाख का लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है।

298 रुपये के प्लान की डिटेल: इसमें यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा Wynk, Free HelloTune, Airtel Xtream App, FASTag पर 150 रुपये का ऑफ और शॉ अकादमी में फ्री ऑनलाइन कोर्स का बेनिफिट भी दिया जा रहा है।

349 रुपये के प्लान की डिटेल: इसमें यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। बाकी सभी प्लान्स तो 298 रुपये के जैसे हैं। लेकिन इसमें Amazon Prime मेंबरशिप दी जा रही है।

379 रुपये के प्लान की डिटेल: इसमें यूजर्स को 84 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही पूरी वैधता के दौरान 6 जीबी डाटा दिया जा रहा है। 900 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। बाकी सभी प्लान्स तो 298 रुपये के जैसे हैं।

398 रुपये के प्लान की डिटेल: इसमें यूजर्स को 28 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसमें 3 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। वहीं, 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा Wynk, Free HelloTune, Airtel Xtream App, FASTag पर 150 रुपये का ऑफ और शॉ अकादमी में फ्री ऑनलाइन कोर्स का बेनिफिट भी दिया जा रहा है।

399 रुपये के प्लान की डिटेल: इसमें यूजर्स को 56 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसमें 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। वहीं, 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा Wynk, Free HelloTune, Airtel Xtream App, FASTag पर 150 रुपये का ऑफ और शॉ अकादमी में फ्री ऑनलाइन कोर्स का बेनिफिट भी दिया जा रहा है।

449 रुपये के प्लान की डिटेल: इसमें यूजर्स को 56 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसमें 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। वहीं, 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा Wynk, Free HelloTune, Airtel Xtream App, FASTag पर 150 रुपये का ऑफ और शॉ अकादमी में फ्री ऑनलाइन कोर्स का बेनिफिट भी दिया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी