Instagram के बार-बार क्रैश होने से हो गए हैं परेशान, ये टिप्स आएंगे आपके बहुत काम

कई बार Instagram अपने आप क्रैश होने लगता है। इस स्थिति में परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस कुछ टिप्स को फॉलो करने की जरूरत है। हम आपको यहां इन टिप्स के बारे में बताएंगे। चलिए जानते हैं।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Wed, 10 Nov 2021 04:00 PM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 07:17 AM (IST)
Instagram के बार-बार क्रैश होने से हो गए हैं परेशान, ये टिप्स आएंगे आपके बहुत काम
फोटो शेयिंग ऐप Instagram की यह है प्रतिकात्मक फाइल फोटो

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आपके स्मार्टफोन में Instagram बार-बार क्रैश हो रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम इस खबर में इंस्टाग्राम क्रैश समस्या का समाधान लेकर आए हैं। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप इंस्टाग्राम में आने वाली समस्या को आसानी से ठीक कर सकेंगे। आइए जानते हैं...

अपने स्मार्टफोन को करें रिस्टार्ट

आपके मोबाइल पर इंस्टाग्राम बार-बार क्रैश हो रहा है तो बिल्कुल परेशान न हो। आप अपने स्मार्टफोन को रिस्टार्ट करें। इससे ऐप में आया बग रिमूव हो जाएगा और इंस्टाग्राम सही से काम करने लगेगा। हमेशा याद रखें कि जब भी ऐप क्रैश हो तो सबसे पहले फोन रिस्टार्ट करना चाहिए।

Instagram को अपडेट करें

कई बार इंस्टाग्राम अपडेट न होने के कारण ठीक से काम नहीं करता है। इस स्थिति में आप गूगल प्ले-स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर इंस्टाग्राम को अपडेट कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपडेट करने के बाद ऐप में आई तकनीकी खामी ठीक हो जाती है। साथ ही सिक्योरिटी पैच भी अपडेट हो जाते हैं।

Instagram के Cache क्लियर करें

आपने इंस्टाग्राम को अपडेट किया है और इसके बाद भी ऐप क्रैश हो रहा है तो आप इसके Cache क्लियर करें। इससे ऐप में आई समस्या ठीक हो जाएगी। Cache क्लियर करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स :- स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं आपको नीचे के तरफ ऐप और परमिशन का विकल्प मिलेगा यहां Instagram पर क्लिक करें अब आपको नीचे की तरफ Cache क्लियर का बटन मिलेगा, उसपर क्लिक करें इसके बाद Cache क्लियर हो जाएगा

Instagram अनइंस्टॉल करके दोबारा डाउनलोड करें

फोन रिस्टार्ट और कैशे क्लियर करने के बाद भी इंस्टाग्राम क्रैश हो रहा है तो इस समस्या से निजात पाने के लिए इंस्टाग्राम को अनइंस्टॉल कर दें। अब दोबारा इंस्टाग्राम डाउनलोड करें। ऐसा करने से इंस्टाग्राम ठीक काम करने लगेगा।

chat bot
आपका साथी