अपने टॉप 9 ट्वीट्स के साथ अपना नौवां जन्‍मदिन मना रहा ट्विटर

140 कैरेक्‍टर वाला माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर आज अपना नौवां जन्‍मदिन मना रहा है। इस अवसर पर साइट अपने पुराने बड़े पोस्‍ट्स को याद कर रहा है। साइट ने नौ ट्वीट कर अपने यूजर्स को उनके सपोर्ट के लिए धन्‍यवाद भी कहा है।

By Monika minalEdited By: Publish:Sat, 21 Mar 2015 11:43 AM (IST) Updated:Sat, 21 Mar 2015 11:48 AM (IST)
अपने टॉप 9 ट्वीट्स के साथ अपना नौवां जन्‍मदिन मना रहा ट्विटर

नई दिल्ली। 140 कैरेक्टर वाला माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर आज अपना नौवां जन्मदिन मना रहा है। इस अवसर पर साइट अपने पुराने बड़े पोस्ट्स को याद कर रहा है। साइट ने नौ ट्वीट कर अपने यूजर्स को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद भी कहा है।

सबसे पहला ट्वीट को-फाउंडर जैक डोर्से ने 21 मार्च, 2006 को किया था- ‘जस्ट सेटिंग अप माई ट्विटर’।

तब से साइट पर 288 मिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स जमा कर लिए हैं और 500 मिलियन टवीट्स प्रतिदिन भेजे जा रहे हैं।

ट्रेंडिंग, हैशटैग्स और ‘@ing’ का कंसेप्ट वर्ष 2006 से ही चल रहा है। वर्ष 2008 से ब्रेकिंग न्यूज ट्विटर का बड़ा हिस्सा बना है ।

चीफ कम्यूनिकेशन ऑफिसर गैब्रिएल स्ट्राइकर ने कहा, ‘ट्विटर के बनने का क्रेडिट उन लोगों को जाता है जो इसका उपयोग करते हैं। यह सब आपकी वजह से कि हम हैशटैग जैसे प्रोडक्ट का उपयोग कर रहे हैं और यह सफल हो रहा है।’

पढ़ें: एंड्रायड डिवाइस पर फेसबुक ला रहा डायलर एप ‘फोन’

chat bot
आपका साथी