फ्री बेसिक्‍स और एयरटेल जीरो को रिजेक्‍ट करेगा TRAI

टेलिकॉम रेग्युलेटरी TRAI डाटा सर्विस के विभिन्‍न चार्ज को रिजेक्‍ट करने की योजना बना रही है।

By Monika minalEdited By: Publish:Sat, 30 Jan 2016 01:10 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jan 2016 01:13 PM (IST)
फ्री बेसिक्‍स और एयरटेल जीरो को रिजेक्‍ट करेगा TRAI

नई दिल्ली। टेलिकॉम रेग्युलेटरी TRAI डाटा सर्विस के विभिन्न चार्ज को रिजेक्ट करने की योजना बना रही है।

इंटरनेट कंपनियों, टेलिकॉम ऑपरेटर्स आदि के साथ विचार विमर्श के बाद TRAI ने पाया कि इंटरनेट के मामले में किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। टेलीकॉम रेग्युलेटर ट्राइ डाटा सर्विसेज के लिए मूल्यों में अंतर को नहीं स्वीकार करेगा, इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि फेसबुक के फ्री बेसिक्स व एयरटेल जीरो जैसे विवादित सर्विसेज को खत्म कर दिया जाएगा।

ट्राई एक हफ्ते के भीतर ही एक ऑर्डर इश्यू करेगा। इस ऑर्डर में वैसे डाटा पैक को बंद करने की बात की जाएगी जिसके तहत फेसबुक, ट्विटर या व्हाट्सएप के लिए कम कीमत वाला डाटा दिया जाता है। इस ऑर्डर के बाद नेट न्यूट्रलिटी के बारे में भी बात साफ हो जाएगी।

TRAI उन ऑफर्स पर भी रोक लगाएगी जो यूजर्स को इंस्टैंट मैसेंजर के लिए सस्ता डाटा देते हैं। इससे दूसरे सर्विस प्रदाताओं को नुकसान होता है।

chat bot
आपका साथी