फेसबुक का 'न्‍यूजफीड' हुआ अपडेट, धीमी कनेक्‍शन पर भी तेज होगी रफ्तार

फेसबुक इंक ने अपना न्‍यूज फीड फीचर अपडेट किया है ताकि कमजोर इंटरनेट कनेक्शन के साथ भी कंटेंट तेजी से लोड हो सके।

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2015 11:03 AM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2015 11:08 AM (IST)
फेसबुक का 'न्‍यूजफीड' हुआ अपडेट, धीमी कनेक्‍शन पर भी तेज होगी रफ्तार

फेसबुक इंक ने अपना न्यूज फीड फीचर अपडेट किया है ताकि कमजोर इंटरनेट कनेक्शन के साथ भी कंटेंट तेजी से लोड हो सके।

भारत, ब्राजील व मेक्सिको जैसी जगहों पर कमजोर 2G कनेक्शन के साथ कई फेसबुक यूजर उभर रहे हैं जहां तस्वीरें, वीडियोज लोड करना कठिन होता है और ये डाटा का भी अधिक खपत करते हैं। ऐसे देशों में यूजर्स की संख्या बढ़ाने की दिशा में फेसबुक ने यह अपडेट किया है।

अफ्रीका को सैटेलाइट के जरिए फ्री इंटरनेट मुहैया कराएगी फेसबुक

फेसबुक एप की मदद से आर्टिकल्स, पिक्चर्स और वीडियोज यूजर्स के कनेक्शन के अनुसार चुने जा सकते हैं। यदह उनकी कनेक्टीविटी कमजोर है, न्यूज फीड कंटेंट चुन लेगा जो आसान और लोड करने में तेज होगा। भारत में धीमी कनेक्टीविटी के बारे में फेसबुक कर्मचारियों ने बताया है, उनका कहना है कि धीमी रफ्तार की वजह से काम करना परेशानी वाला होता है। इसके बाद कंपनी ने एक टीम को भारत भेजा जो कमजोर कनेक्शन वाले क्षेत्रों में तेज न्यूज फीड दे सके। फेसबुक के इंजीनियर एलिसन ने कहा, ‘न्यूज फीड एक प्रोडक्ट है, जिसे आप दिन भर नियमित रूप से देखते हैं, और धीमे कनेक्शन के साथ यह संभव नहीं हो सकता है।‘

जुकरबर्ग पर चलेगा केस, वादा पूरा न करने का आरोप

अपडेट के एक हिस्से के तौर पर, बिना कनेक्शन के भी न्यूज फीड स्टोरीज ले सकती है।

chat bot
आपका साथी