खोए बच्‍चों की तलाश करेगा फेसबुक, लांच किया अंबर अलर्ट

जल्‍द ही फेसबुक के अमेरिकी यूजर्स को अंबर अलर्ट मिलगा जो खोए बच्‍चों को पाने में उनकी मदद करेगा। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने यो‍जना बनायी है कि अपने 140 मिलियन प्रतिदिन के अमेरिकी यूजर्स को इमरजेंसी अलर्ट के द्वारा खोए हुए बच्‍चों को खोजने में मदद करेगा।

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 14 Jan 2015 12:19 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jan 2015 12:21 PM (IST)
खोए बच्‍चों की तलाश करेगा फेसबुक, लांच किया अंबर अलर्ट

नई दिल्ली। जल्द ही फेसबुक के अमेरिकी यूजर्स को अंबर अलर्ट मिलगा जो खोए बच्चों को पाने में उनकी मदद करेगा। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने योजना बनायी है कि अपने 140 मिलियन प्रतिदिन के अमेरिकी यूजर्स को इमरजेंसी अलर्ट के द्वारा खोए हुए बच्चों को खोजने में मदद करेगा।

नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लायटेड चिल्ड्रन के साथ पार्टनरशिप कर फेसबुक ने एक ‘अंबर’ अलर्ट भेजना शुरू किया है, जिसमें फोटोग्राफ व अन्य विवरण से लेकर यूजर्स के न्यूज फीड व टार्गेट किए गए सर्च एरिया भी होंगे।

फेसबुक के अनुसार लोग इस सोशल नेटवर्किंग की साइट से अपने दोस्तों व परिजनों के खोए हुए बच्चों की खोज में मदद कर रहे हैं, कई बच्चे, इस साइट पर इंफार्मेशन शेयर करने के बाद अपने परिवार के पास पहुंचे भी हैं। गत वर्ष मार्च महीने में फेसबुक पर अंबर अलर्ट मिलने के बाद साउथ कैरोलिना के मॉटल रूम में एक 11 वर्षीया बच्ची को देख मॉटल कलर्क ने पुलिस को फोन कर बचाया था।

यह अंबर अलर्ट सिस्टम वर्ष 1996 में शुरू की गयी थी जब 9 वर्षीय अंबर हैगरमैन की टेक्सास में अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी थी। हैगरमैन का परिवार लोकल रेडियो स्टेशन में कार्यरत था और गुमशुदगी का अलर्ट उन्होंने यहीं ब्राडकास्ट किया था। इसके बाद 700 से अधिक बच्चे इस अलर्ट की वजह से अपने परिजनों के पास पहुंचे। ये अलर्ट टीवी और रेडिया, हाइवे साइन, टेक्सट मैसेज और इंटरनेट पर इश्यू किए गए थे।

फेसबुक की सेफ्टी मैनेजर और पूर्व एफबीआई एजेंट एमिलि वाउचर ने कहा, ‘फेसबुक पर इस अलर्ट में गुमशुदा बच्चे की तस्वीर और अन्य सूचनाएं होंगी।

पढ़ें: सोशल नेटवर्किंग साइट्स में फेसबुक ने मारी बाजी

chat bot
आपका साथी