Apple, Airtel और MobiKwik समेत कई कंपनियों के गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर सख्त हुआ ASCI

विज्ञापन क्षेत्र के नियामक एएससीआई ने मोबिक्विक, एचयूएल, अमूल, ओपेरा, स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक और पेरनोड रिकार्ड के विज्ञापन को लेकर शिकायतें की है जिनके 191 विज्ञापनों को लेकर शिकायतें मिली हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Publish:Tue, 18 Apr 2017 12:54 PM (IST) Updated:Tue, 18 Apr 2017 12:54 PM (IST)
Apple, Airtel और MobiKwik समेत कई कंपनियों के गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर सख्त हुआ ASCI
Apple, Airtel और MobiKwik समेत कई कंपनियों के गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर सख्त हुआ ASCI

नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की जानी-मानी कंपनी एप्पल, कोका कोला इंडिया, भारती एयरटेल सहित कई कंपनियां उस वक्त मुश्किल में पढ़ गईं, जब उनके द्वारा दिखाए गए भ्रामक विज्ञापन को लेकर विज्ञापन क्षेत्र के नियामक भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने खिंचाई कर दी। आपको बता दें कि एएससीआई ने विभिन्न कंपनियों के 143 विज्ञापनों की खिंचाई की है। कहा जा रहा है कि ये विज्ञापन ऐसे हैं, जिसमें गलत प्रोडक्ट को दिखाया गया हैं। एप्पल द्वारा ‘आईफोन-7 प्लस वेरिएंट’ के रूप में ‘आईफोन-7’ को विज्ञापन में दिखाने पर एएससीआई ने एतराज जताया है।

कौन-कौन सी कंपनियां हैं शामिल?

उन कंपनियों में मोबिक्विक, एचयूएल, अमूल, ओपेरा, स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक और पेरनोड रिकॉर्ड शामिल हैं, जिनके खिलाफ 191 शिकायतें मिली हैं। इन कंपनियों की एएससीआई की ग्राहक शिकायत परिषद (सीसीसी) में जनवरी महीने में इनके खिलाफ शिकायत की गई थी। एएससीआई को मिली शिकायतों में से स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में 102 शिकायतों को, शिक्षा क्षेत्र में 20, व्यक्तिगत देखभाल के मामले में 7, खाने और पीने के सामानों के क्षेत्र में 6 और अन्य श्रेणियों से 8 विज्ञापनों को सही पाया।

एएससीआई के अनुसार, एप्पल इंडिया को उसके आईफोन-7 के लिए गलत तस्वीर को इस्तेमाल करते हुए पाया गया। बहरहाल, इस मामले में एप्पल की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी। एएससीआई ने कोका कोला इंडिया के थम्स अप प्रचार के लिए भी शिकायत को सही पाया। इसमें शीतल पेय कंपनी ने एक सवार को सामान्य सड़कों पर लोगों के समक्ष करतब करते हुए दिखाया गया है। यह खतरनाक कारनामे को प्रोत्साहन देता है, यह सुरक्षा को नजरंदाज करता है।

कोका कोला इंडिया से जब इस बारे में संपर्क किया गया तो उसके प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सुझाव मिलने के बाद हमने एएससीआई के सुझावों को शामिल किया है और टीवी विज्ञापन में सुधार किया है। नया टीवी विज्ञापन डिजिटल मीडिया और प्रसारण में जारी किया गया है।’’

यह भी पढ़ें,

अब आपकी आवाज सुनकर फेसबुक करेगा आपके सारे काम, कंपनी जल्द जारी करेगी यह अपडेट

गूगल की भारतीय चित्रकार जैमिनी रॉय को खास श्रद्धांजलि, बनाया खास डूडल

फेसबुक का दावा: कंपनी ने पार किया 50 लाख Advertiser का आंकड़ा, भारत को बताया बड़ा बाजार

chat bot
आपका साथी