ऑनलाइन साइट्स पर बिक रहा है सैमसंग गैलेक्सी स्टार प्रो

ऑनलाइन साइटों पर जरा नजर दौड़ाएं तो आपको सैमसंग के नए बजट फोन की तस्वीरें नजर आ जाएंगी। इससे यह स्पष्ट प्रमाणित होता है कि सैमसंग अपने कम बजट वाले ग्राहकों के लिए एक और तोहफा लेकर आने वाला है। सैमसंग गैलेक्सी स्टार प्रो नाम से कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने नए लो बजट फोन को करीब

By Edited By: Publish:Thu, 03 Oct 2013 05:13 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2013 05:13 PM (IST)
ऑनलाइन साइट्स पर बिक रहा है सैमसंग गैलेक्सी स्टार प्रो

ऑनलाइन साइट्स पर जरा नजर दौड़ाएं तो आपको सैमसंग के नए बजट फोन की तस्वीरें नजर आ जाएंगी। इससे यह स्पष्ट प्रमाणित होता है कि सैमसंग अपने कम बजट वाले ग्राहकों के लिए एक और तोहफा लेकर आने वाला है। सैमसंग गैलेक्सी स्टार प्रो नाम से कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने नए लो बजट फोन को करीब 6,989 रुपए में लॉंच करने जा रही है। हालांकि अभी यह फोन बाजार में उपलब्ध नहीं है लेकिन अगर आप ऑनलाइन इसे खरीदना चाह रहे हैं तो होमशॉप 18 जैसी शॉपिंग साइटों पर यह फोन प्री ऑर्डर की सुविधा के साथ उपलब्ध है, जिससे यह साफ हो गया है कि जल्द ही सैमसंग गैलेक्सी स्टार प्रो लॉंच होने जा रहा है।

अगर सैमसंग गैलेक्सी प्रो की कीमत जानने के बाद आप इस फोन को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको इस फोन के फीचर्स और विशेषताओं से भी अवगत करवा देते हैं।

सैमसंग के अन्य फोनों की तरह सैमसंग गैलेक्सी स्टार प्रो भी एंड्रायड जेलीबीन पर ही कार्यरत है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है। 1 गीगाहर्ट्ज कॉर्टेक्स - ए5 प्रोसेसर से संचालित सैमसंग गैलेक्सी स्टार प्रो में 480X800 पिक्सल वाली 4 इंच की डिस्प्ले स्क्त्रीन है। यह फोन 512 एमबी रैम पर काम करता है और इसमें 4 जीबी इंटरनल मेमोरी भी आपको मिलेगी, जिसे आप 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में फ्रंट कैमरे की सुविधा तो नहीं मिलेगी लेकिन सैमसंग गैलेक्सी स्टार प्रो का रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल है।

करीब 121 ग्राम वाले इस फोन की डाइमेंशन 121.2X62.7X10.6 एमएम है। इस फोन में आपको ब्लूटूथ, वाइ-फाइ, एज, माइक्त्रो यूएसबी जैसी सुविधाएं तो जरूर मिलेंगी लेकिन इसमें 3 जी सपोर्ट उपलब्ध नहीं होगा। 1500एमएएच बैटरी वाला यह फोन आपको 13 घंटे लगातार बात करने की सुविधा उपलब्ध करवाएगा।

हाल ही में सैमसंग ने अपने लेटेस्ट बजट फोन सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड को लॉंच किया है और अब ऑनलाइन साइटों पर इस नए बजट फोन की आहट होने के बाद यह बात स्पष्ट हो गई है कि कोरियाई कंपनी सैमसंग हर तबके के लोगों पर अपनी पकड़ मजबूत रखना चाह रही है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी