iPhone X की तरह दिखने वाला Vivo Z1 लॉन्च, आसुस और शाओमी के इन स्मार्टफोन से होगा मुकाबला

Vivo Z1 चीन में लॉन्च हो चुका है। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने फोन को 1799 युआन (लगभग 18,923 रुपये) में लॉन्च किया है।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 08:33 PM (IST) Updated:Mon, 28 May 2018 10:42 AM (IST)
iPhone X की तरह दिखने वाला Vivo Z1 लॉन्च, आसुस और शाओमी के इन स्मार्टफोन से होगा मुकाबला
iPhone X की तरह दिखने वाला Vivo Z1 लॉन्च, आसुस और शाओमी के इन स्मार्टफोन से होगा मुकाबला

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Vivo Z1 चीन में लॉन्च हो चुका है। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने फोन को 1799 युआन (लगभग 18,923 रुपये) में लॉन्च किया है। फोन का मुकाबला ‘शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो’ और ‘आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1’ से होगा। फोन को ब्लैक, रेड और ब्लू कलर वैरियंट में पेश किया गया है। फोन की बिक्री चीन में 4 जून से शुरू होगी। फोन भारत में अभी लॉन्च नहीं हुआ है।

वीवो Z1 स्पेसिफिकेशन

वीवो Z1 में 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में आईफोन एक्स जैसा नॉच दिया गया है। फोन में स्क्रीन-टू-बॉडी 90 फीसदी है। फोन स्नैड्रैगन 660 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। जबकि सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल और 24 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3260 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Asus Zenfone Max Pro M1

‘आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1’ में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यून 2160×1080पिक्सल है। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 18:9। फोन 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पॉवर देने के लिए ऑक्टा-कोर सीपीयू के साथ क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoCका चिपसेट लगा है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी लगी है। फोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है। आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 के 3जीबी रैम वैरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि, 4 जीबी रैम वाले डिवाइस की कीमत 12,999 रुपये।

Xiaomi Redmi Note 5 Pro

रेडमी नोट 5 प्रो में भी 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 2160x1920 पिक्सल है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है। फोन 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर आधारित मीयूआई 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो में 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है। शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है। रेडमी नोट 5 प्रो की तो इसके 4जीबी रैम फोन की कीमत 14,999 रुपये है जबकि 6जीबी रैम फोन की कीमत 17,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

Instagram पर अब कर पाएंगे पोस्ट Mute, इन 4 स्टेप्स को करें फॉलो

JPEG फोटो का क्यों होता है ट्विटर-फेसबुक पर इस्तेमाल, जानें PNG फॉर्मेट में क्यो बनते हैं LOGO

Gaming के दीवानों को पसंद आएंगे ये 4 स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स 

chat bot
आपका साथी