14000 रुपये तक घटे इन स्मार्टफोन्स के दाम, जानें इनके फीचर्स

इन 4 स्मार्टफोन्स को 1,000 रुपये से लेकर 14,000 रुपये तक का प्राइस कट मिला है।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 16 May 2018 03:48 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 10:00 AM (IST)
14000 रुपये तक घटे इन स्मार्टफोन्स के दाम, जानें इनके फीचर्स
14000 रुपये तक घटे इन स्मार्टफोन्स के दाम, जानें इनके फीचर्स

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको हमारी ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए। हम आपको 4 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें 1,000 रुपये से लेकर 14,000 रुपये तक का प्राइस कट मिला है। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में

Lenovo K8 Note

फोन को 1,000 रुपये का प्राइस कट मिला है। फोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। फोन पिछले साल अगस्त महीने में लॉन्च हुआ था। फोन का भार 180 ग्राम है। फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी लगी है। फोन मीडियाटेक Helio X23 प्रोसेसर पर काम करता है।

iPhone 7 Plus

फोन को 8,300 रुपये का प्राइस कट मिला है। फोन की शुरुआती कीमत 59,000 रुपये है। फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। फोन में 3 जीबी की रैम है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 2900 एमएएच की बैटरी लगी है। फोन क्वाड-कोर हुरिकन प्रोसेसर पर काम करता है।

Xiaomi Redmi Note 4

फोन को 1,000 रुपये का प्राइस कट मिला है। फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। फोन में 3 जीबी की रैम है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4100 एमएएच की बैटरी लगी है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर काम करता है।

LG G6

फोन को 14,000 रुपये का प्राइस कट मिला है। फोन की शुरुआती कीमत 37,990 रुपये है। फोन में 5.7 इंच का डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1440x2880 पिक्सल है। फोन में 4 जीबी की रैम है। फोन में 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी लगी है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर पर काम करता है।

यह भी पढ़ें:

लैपटॉप बेचने से पहले जरूर कर लें ये काम, नहीं होगी परेशानी

ये हैं दमदार फीचर्स वाले LED टीवी, कीमत 30000 रुपए से कम

सचिन से कोहली तक, जानिए कौन सा खिलाड़ी करता है किस ब्रैंड के फोन का इस्तेमाल 

chat bot
आपका साथी