बढ़िया प्रीमियम स्मार्टफोन की रेस में सैमसंग गैलेक्सी एस8 निकला एलजी जी6 से आगे, पढ़े Comparison

आज आपको सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एलजी जी6 की विशेषताएं बताते हैं। जिससे आप ये जान पाएंगे इन दोनों फोन्स में से कौन-सा बेहतर है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 03 Apr 2017 12:56 PM (IST) Updated:Mon, 03 Apr 2017 01:08 PM (IST)
बढ़िया प्रीमियम स्मार्टफोन की रेस में सैमसंग गैलेक्सी एस8 निकला एलजी जी6 से आगे, पढ़े Comparison
बढ़िया प्रीमियम स्मार्टफोन की रेस में सैमसंग गैलेक्सी एस8 निकला एलजी जी6 से आगे, पढ़े Comparison

नई दिल्ली। कर्व्ड स्क्रीन, कटिंग एज प्रोसेसर और डिजिटल अस्सिटेंट Bixby के साथ काफी लंबे इंतजार के बाद सैमसंग गैलेक्सी एस8 लॉन्च हुआ है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि केवल गैलेक्सी एस8 ही मार्किट में लोकप्रिय नहीं है? बल्कि एक और ऐसा हैंडसेट भी है, जो इस फोन को टक्कर देता है। एलजी ने भी अपने नए बेस्ट स्मार्टफोन जी6 का टेस्ट किया है और इसके अपडेट के जरिए फोन के और भी ज्यादा बेहतर होने का वादा किया है। तो चलिए आज आपको सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एलजी जी6 की विशेषताएं बताते हैं। जिससे आप ये जान पाएंगे इन दोनों फोन्स में से कौन-सा ज्यादा बेहतर है।

स्क्रीन और रेजोल्यूशन: गैलेक्सी एस8 में 5.8 इंच का क्वाड एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्पले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2960 x 1440 है। वहीं, एलजी जी6 में 5.7 इंच का आईपीएस एलसीडी टचस्क्रीन डिस्पले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2880 x 1440 है।

प्रोसेसर और रैम: जहां एलजी जी6 में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, गैलेक्सी एस8 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है। इन दोनों में ही 4 जीबी रैम दी गई है। अगर प्रोसेसर के आधार पर देखा जाए, तो गैलेक्सी एस8 इस सेगमेंट में ज्यादा बेहतर साबित हुआ है। आपको बता दें कि स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर 10 नैनोमीटर प्रक्रिया पर बनाया गया है, जो कि पहले से कई ज्यादा फास्ट है। हालांकि, स्नैपड्रैगन 821 पुराना जरुर है, लेकिन काफी दमदार प्रोसेसर है।

स्टोरेज और एसडी कार्ड: गैलेक्सी एस8 में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। वहीं, एलजी जी6 में 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। कुछ मार्किट्स में इस फोन का 64 जीबी वेरिएंट भी उपलब्ध है। दोनों ही फोन्स में एसडी कार्ड की सुविधा दी गई है। ऐसे में यूजर्स को स्टोरेज की समस्या नहीं होगी।

कैमरा: गैलेक्सी एस8 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मोगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, एलजी जी6 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मोगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा सेगमेंट में देखा जाए तो दोनों ही फोन्स ठीक नजर आते हैं। इनमें 4K पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

बैटरी: गैलेक्सी एस8 में 3000 एमएच की बैटरी दी गई है। वहीं, एलजी जी6 में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। बैटरी के सेगमेंट में एलजी जी6 बाजी मारता है।

यह भी पढ़े,

सैमसंग गैलेक्सी एस8 vs एप्पल आईफोन 7, जानें कौन सा स्मार्टफोन है ज्यादा दमदार

सैमसंग गैलेक्सी ए8 किन मायनों में है गैलेक्सी एस7 से बेहतर, जानें विस्तार से

Moto G5 Plus vs iPhone SE: अपनी खासियतें अपना स्टाइल, जानें आपके लिए कौन सा फोन है ज्यादा बेहतर

 

chat bot
आपका साथी