Samsung Galaxy On6 Vs Redmi Note 5 Pro Vs Moto G6 Pro: पढ़ें कम्पैरिजन

Samsung Galaxy On6 2 जुलाई को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया गया है, इसका मुकाबला बजट रेंज के हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन से है

By Harshit HarshEdited By: Publish:Wed, 04 Jul 2018 12:55 PM (IST) Updated:Wed, 04 Jul 2018 03:58 PM (IST)
Samsung Galaxy On6 Vs Redmi Note 5 Pro Vs Moto G6 Pro: पढ़ें कम्पैरिजन
Samsung Galaxy On6 Vs Redmi Note 5 Pro Vs Moto G6 Pro: पढ़ें कम्पैरिजन

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप में Galaxy On6 को फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिविली लॉन्च किया है। यह फोन फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध है। इसके अलावा चीनी कंपनी शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो और मोटो जी 6 प्रो को भी हाल ही में लॉन्च किया गया है। इन तीनों स्मार्टफोन को ग्राहक 15,000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए, जानते हैं इन बजट रेंज के स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

डिस्प्ले सैमसंग गैलेक्सी ऑन 6 में 5.6 इंच का फुल व्यू इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। इसके इनफिनिटी डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 2160x1920 पिक्सल है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। मोटो जी 6 प्रो के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 5.7 इंच का फुल व्यू एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है।

परफॉर्मेंस

सैमसंग गैलेक्सी ऑन 6 के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर दिया गया है। मेमोरी के लिए 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। रेडमी नोट 5 प्रो में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है। फोन 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। मोटो जी 6 प्रो दो मेमोरी वेरिएंट 3 जीबी रैम एवं 32 जीबी मेमोरी और 4 जीबी रैम एवं 64 जीबी मेमोरी के साथ उपलब्ध है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 एसओसी प्रोसेसर पर रन करता है।

बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी ऑन 6 में पावर देने के लिए इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। रेडमी नोट 5 प्रो में 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है। मोटो जी 6 प्रो में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कैमरा कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ऑन 6 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रेडमी नोट 5 प्रो के रियर में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। मोटो जी 6 प्रो के कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी ड्यूल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कीमत

सैमसंग गैलेक्सी ऑन 6 को ऑनलाइन ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिवली लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कीमत 14,490 रुपये है। रेडमी नोट 5 प्रो की तो इसके 4 जीबी रैम फोन की कीमत 13,999 रुपये है जबकि 6 जीबी रैम फोन की कीमत 16,999 रुपये है। मोटो जी 6 प्रो के 3 जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट को 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

IRCTC से टिकट कैंसल और रिफंड के बदले नियम, जानें 5 जरूरी बातें

Samsung Galaxy On6 Vs Redmi Note 5 Pro Vs Moto G6 Pro: पढ़ें कम्पैरिजन

Google Doodle: घर से लेकर ऑफिस तक इस वैज्ञानिक की वजह से होती है सफाई

chat bot
आपका साथी