मोटो Z2 फोर्स vs मोटो Z फोर्स, जानें कौन है बेहतर

मोटो Z फोर्स और मोटो Z2 फोर्स में से कौनसा स्मार्टफोन खरीदे? जानें इस रिपोर्ट में

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 28 Jul 2017 12:56 PM (IST) Updated:Tue, 01 Aug 2017 07:00 AM (IST)
मोटो Z2 फोर्स vs मोटो Z फोर्स, जानें कौन है बेहतर
मोटो Z2 फोर्स vs मोटो Z फोर्स, जानें कौन है बेहतर

नई दिल्ली (जेएनएन)। पिछले साल मोटो Z फोर्स का विस्तार बीफीयर बैटरी और बेहतर कैमरा के साथ लेनोवो के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में किया गया था। कंपनी का नया Z2 फोर्स मोटो Z फोर्स से किस तरह तुलना करता है? तो आज हम आपको अपनी इस खबर में बताने जा रहे हैं मोटो Z2 फोर्स और मोटो Z फोर्स में कौन है बेहतर।

पिछले साल मोटो Z फोर्स ने लेनोवो के टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉड्यूलर स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी दी थी। हालांकि इसकी वजह से यह डिवाइस को थोड़ा बड़ा बना दिया था और एक बार चार्ज करने पर इसे लंबे समय तक चला सकते हैं। वहीं अब आपको बताते हैं कि मोटो Z2 फोर्स पुराने वर्जन मोटो Z फोर्स से कितना अलग है।

स्पेसिफिकेशन और परफोर्मेंस लेनोवो मोटो Z2 फोर्स vs मोटो Z फोर्स

   नोवो मोटो Z2 फोर्स  लेनोवो मोटो Z फोर्स
 साइज 155.8 X 76 X 6.1mm (6.13 x 3 x 0.24 इंच) 155.9 x 75.8 x 6.99mm (6.14 x 2.98 x 0.28 इंच)
 वजन 143 ग्राम 163 ग्राम
 स्क्रीन 5.5 इंच क्वाड HD सूपर AMOLED P-OLED टचस्क्रीन 5.5 इंच क्वाड HD सूपर AMOLED P-OLED टचस्क्रीन
 रिजोल्यूशन 1,440 x 2,560 (538ppi) 1,440 x 2,560 (538ppi)
 OS एंड्रायड 7.1.1 एंड्रायड 7.0 नॉगट
 स्टोरेज 64GB (U.S)/128 GB (इंटरनेशनल) 32GB/64GB
 माइक्रो SD कार्ड स्लॉट हां हां
 NFC सपोर्ट हां हां
 प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820
 रैम 4GB (U.S)/6GB (इंटरनेशनल) 4GB
 कनेक्टिविटी 4G LTE, GSM, CDMA, HSPA+, 802.11a/b/g/n/ac Wi-Fi 4G LTE, GSM, CDMA, HSPA+, 802.11a/b/g/n/ac Wi-Fi
 कैमरा डुअल - 12MP रियर, 5MP फ्रंट OIS के साथ 21MP रियर, 5MP फ्रंट
 वीडियो 4k 4k
 ब्लूटूथ वर्जन 4.2 (एंड्रायड 8 पर 5.0 तक अपग्रेड) वर्जन 4.2
 फिंगरप्रिंट सेंसर हां हां
 वाटर रेसिसटेंस हां (जलरोधक नैनो-कोटिंग) हां (जलरोधक नैनो-कोटिंग)
 बैटरी 2730mah 3500mah
 कलर सुपर ब्लैक, फाइन गोल्ड, लुनर ग्रे (टी-मोबाइल एक्सक्लूजिव) ब्लैक के साथ लूनर ग्रे, ब्लैक के साथ रोज गोल्ड, फाइन गोल्ड
 कीमत 48 हजार 46 हजार

प्रोसेसर:

Z फोर्स में फीचर्स के तौर पर क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर लगाया गया है जो कि इसकी सबसे मजबूत चिप है। लेकिन मोटो Z2 फोर्स में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया जो कि पुराने वर्जन के मुकाबले थोड़ा तेज है। Z फोर्स और Z2 फोर्स दोनों में 4GB रैम दी गई है। जहां Z फोर्स 32GB/64GB इंटरनल मैमोरी के साथ आता है तो वहीं Z2 फोर्स में 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

डिजाइन और डिसप्ले:

डिजाइन दोनों स्मार्टफोन का लगभग एक जैसा ही है। दोनों डिवाइस फुल रेंज अटैचमेंट के तौर पर हैसेलब्लैड ट्रू जूम कैमरा मॉड, JBL साउंड बूस्ट स्पीकर के साथ मोटो टर्बोपावर पैक दिया गया है। इसके साथ ही दोनों में 5.5 इंच डायमेंशन AMOLED पैनल डिस्पले दी गई है। यह डिस्पले 2,560 x 1,440 पिक्सल से लैस है।

बैटरी:

बैटरी की बात करें तो मोटो Z में बड़ी बैटरी 3500mah बैटरी दी गई है। हालांकि Z2 फोर्स में 2730 mah यूनिट वाली बैटरी दी गई है। कंपनी ने Z2 फोर्स को ज्यादा स्लिम करने के लिए कम बैटरी पावर दी है।

कैमरा:

बेहतर फोटोग्राफी के लिए Z2 फोर्स के रियर में 12MP का डुअल कैमरा दिया गया है। हर एक f/2.0 अपर्चर से लैस हैं। वहीं अच्छी सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। अगर Z फोर्ड के रियर कैमरे की बात करें तो इसमें OIS के साथ 21mp का कैमरा और फ्रंट में 5mp कैमरा दिया गया है। अगर स्मार्टफोन से बेहतर फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो मोटो Z2 फोर्स थोड़ा DSLR फोटोग्राफी जैसा फील देता है।

सॉफ्टवेयर:

सॉफ्टवेयर की बात करें तो Z2 फोर्स में 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। वहीं Z फोर्स में 7.0 नॉगट OS दिया गया है। बता दें मोटो ब्रांड हमेशा सॉफ्टवेयर को जल्द से जल्द अपडेट करता है।

कीमत:

कीमत की बात करें तो मोटो Z2 फोर्स की कीमत 48 हजार रुपये है तो वहीं Z फोर्स की कीमत 46 हजार रुपये रखी गई है। फीचर्स और स्पेसिफिकेश के तौर पर मोटो Z2 फोर्स इस लड़ाई में आगे है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम दिए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी