Mi Mix 3 Vs Mi Mix 2: Xiaomi के इन दोनों स्मार्टफोन्स में किसका पलड़ा भारी?

Xiaomi ने अपना पहला 5G स्मार्टफोन Mi Mix 3 चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि यह दुनिया का संभवत: पहला स्मार्टफोन है जिसमें 10GB रैम दिया गया है

By Harshit HarshEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 09:09 AM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 11:10 AM (IST)
Mi Mix 3 Vs Mi Mix 2: Xiaomi के इन दोनों स्मार्टफोन्स में किसका पलड़ा भारी?
Mi Mix 3 Vs Mi Mix 2: Xiaomi के इन दोनों स्मार्टफोन्स में किसका पलड़ा भारी?

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Xiaomi ने अपना पहला 5G स्मार्टफोन Mi Mix 3 चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि यह दुनिया का संभवत: पहला स्मार्टफोन है जिसमें 10GB रैम दिया गया है। साथ ही ओप्पो के फाइंड एक्स की तरह ही इसके फ्रंट में स्लाइडर स्टिल्थ कैमरा दिया गया है। शाओमी के Mi Mix सीरीज के पिछले स्मार्टफोन Mi Mix 2 से यह स्मार्टफोन किन मायनों में बेहतर है इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए, जानते हैं इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

Mi Mix 3 Vs Mi Mix 2: डिजाइन एवं डिस्प्ले

Mi Mix 3 में 7000 के एल्युमीनियम बॉडी के साथ बनाया गया है। इस फोन में ओप्पो फाइंड एक्स की तरह ही स्लाइडिंग मैकेनिजम दिया गया है। फोन के बेजल को लगभग समाप्त कर दिया गया है। वहीं Mi Mix 2 में ऊपर और नीचे की तरफ बेजल दिया गया है।

Mi Mix 3 में 6.39 इंच का AMOLED डिस्प्ल दिया गया है जिसका आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। स्क्रीन रिजोल्यूशन की बात करें तो यह 2160×1080 है। स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.4 है। वहीं, Mi Mix 2 में 5.99 इंच का फुल HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है जिसका आसपेक्ट रेश्यो 18:9 है।

Mi Mix 3 Vs Mi Mix 2: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

Mi Mix 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट प्रोसेसर एड्रिनो 630 जीपीयू के साथ दिया गया है। फोन 5G कैपेबिलिटी के साथ आता है। वहीं, Mi Mix 2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर एड्रिनो 540 जीपीयू के साथ दिया गया है।

Mi Mix 3 गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड ओरियो 9.0 पाई के साथ शाओमी के MIUI यूजर इंटरफेस पर रन करता है। वहीं, Mi Mix 2 एंड्रॉइड नूगॉट 7.0 पर आधारित यूजर इंटरफेस MIUI पर रन करता है। फोन में जल्द ही एंड्रॉइड 8.0 ओरियो अपडेट दिया जाएगा।

Mi Mix 3 Vs Mi Mix 2: कैमरा

Mi Mix 3 में 12MP+12MP का ड्यूल रियर कैमरा ड्यूल LED फ्लैश के साथ दिया गया है जिसमें 26mm का वाइड एंगल कैमरा और प्राइमरी लेंस सोनी IMX363 दिया गया है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 24MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरे में पॉप-अप स्लाइडिंग सेटअप दिया गया है। जबकि, Mi Mix 2 में 12MP का सिंगल रियर कैमरै और 5MP का फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है।

Mi Mix 3 Vs Mi Mix 2: बैटरी और स्टोरेज

Mi Mix 3 6GBRAM/128GB, 8GBRAM/128GB और 10GBRAM/256GB स्टोरेज कैपेसिटी में उपलब्ध है। जबकि Mi Mix 2 केवल 6GBRAM/128GB स्टोरेज कैपेसिटी में उपलब्ध है। बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो Mi Mix 3 में 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है जबकि Mi Mix 2 में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है। Mi Mix 3 में क्विक चार्जिंग 4+ फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दिया गया है।

Mi Mix 3 Vs Mi Mix 2: कीमत

Mi Mix 3 को अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, फोन फिलहाल चीन में CNY 3,299 (लगभग 34,800 रुपये) में उपलब्ध है। जबकि, Mi Mix 2 की कीमत 31,000 रुपये है।

Mi Mix 3 Vs Mi Mix 2: हमारा फैसला

Mi Mix 3 में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ ही बेहतर कैमरा और प्रोसेसर दिया गया है। जबकि Mi Mix 2 में ज्यादा दमदार बैटरी दी गई है। 

chat bot
आपका साथी