Facebook की तरह अब Apple यूजर्स भी कर सकेंगे अपने डाटा को डाउनलोड, पढ़ें पूरी खबर

एप्पल ने अपने वेबसाइट पर Data and Privacy पेज को लॉन्च कर दिया है। अब यूजर्स अपनी उन सभी जानकारियों को डाउनलोड कर पाएंगे जिन्हें एप्पल ने इकठ्ठा किया होगा।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 06:54 PM (IST) Updated:Tue, 29 May 2018 01:30 PM (IST)
Facebook की तरह अब Apple यूजर्स भी कर सकेंगे अपने डाटा को डाउनलोड, पढ़ें पूरी खबर
Facebook की तरह अब Apple यूजर्स भी कर सकेंगे अपने डाटा को डाउनलोड, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। फेसबुक डाटा लीक विवाद के बाद लगभग सभी कंपनियां यूजर्स की जानकारी को लेकर ज्यादा पारदर्शी हो गई हैं। इसी कड़ी में अब एप्पल ने अपने वेबसाइट पर Data and Privacy पेज को लॉन्च कर दिया है। इस विकल्प के जरिए अब यूजर्स अपनी उन सभी जानकारियों को डाउनलोड कर पाएंगे जिन्हें एप्पल ने इकठ्ठा किया होगा।

Data and Privacy पेज पर जाने के लिए आपको अपने ब्राउजर पर privacy.apple.com टाइप करना होगा। इसके बाद आपको लॉग-इन करने के लिए आपको अपने एप्पल आईडी और पासवर्ड डालना होगा। यहां आप अपने डाटा की कॉपी पा सकेंगे। इसके अलावा अगर आपको लगता है कि आपकी कोई जानकारी गलत लिखी है, तो यहां आप उसे ठीक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने अकाउंट को‘डी-एक्टिवेट’करने के साथ हमेशा के लिए डिलीट भी कर सकते हैं।

यहां आप एप्पल की तरफ से ली गई सभी व्यापक जानकारियों का पता लगा पाएंगे। इनमें एप्पल स्टोर, एप्पल म्यूजिक, एप्पल ऑन लाइन स्टोर, एप्पल रीटेलर स्टोर, गेम सेंटर एक्टिविटी, एप्पल आईडी इंफो, एप्पल केयर स्पोर्ट हिस्ट्री, रिपेयर रिक्वेस्ट, आई क्लाउड बुकमार्क्स, कॉन्टैक्ट्स, कैलेंडर, नोट्स इत्यादि शामिल हैं।

अगर आप इन सभी जानकारियों को स्टोर करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। इसके साथ इस बात का भी ध्यान देना जरूरी है कि आपकी फाइल्स गीगाबाइट्स(जीबी) में हो सकती हैं। अगर आप जिस डाटा की तलाश कर रहे हैं वो नहीं मिलता है तो, आपको एप्पल के FAQ पर जाना होगा।

‘डीएक्टिवेट’ करने पर अस्थाई रुप से आप या फिर एप्पल खुद इस डाटा को एक्सेस नहीं कर पाएगा। इस दौरान iMessage, iTunes और iCloud काम नहीं करेंगे। हालांकि ये एक अस्थाई प्रक्रिया है। आप वापस से इसे‘रीएक्टिवेट’कर सकते हैं। ऐसे में आपका डाटा सुरक्षित रहेगा। ध्यान रखें कि ‘डीएक्टिवेट’ करने के लिए आपको वैरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा जिसमें 7 दिन तक का समय लग सकता है।

वहीं अगर आप एप्पल के अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो आपको वैरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा जिसमें 7 दिन तक का समय लग सकता है। हालांकि एक बार अकाउंट डिलीट करने पर आपका सारा डाटा हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Instagram पर अब कर पाएंगे पोस्ट Mute, इन 4 स्टेप्स को करें फॉलो

Gaming के दीवानों को पसंद आएंगे ये 4 स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स

Youtube पर करना चाहते हैं कमाई, तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल 

chat bot
आपका साथी