Jio,Vodafone, Airtel, BSNL और Idea के ये हैं सबसे सस्ते प्लान, मिलता है फ्री कॉलिंग और डाटा

Jio,Vodafone, Airtel, BSNL और Idea के इन प्री-पेड प्लान्स की कीमत 100 रुपये से भी कम है।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 06:05 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 09:03 AM (IST)
Jio,Vodafone, Airtel, BSNL और Idea के ये हैं सबसे सस्ते प्लान, मिलता है फ्री कॉलिंग और डाटा
Jio,Vodafone, Airtel, BSNL और Idea के ये हैं सबसे सस्ते प्लान, मिलता है फ्री कॉलिंग और डाटा

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। आज हम आपके लिए Jio,Vodafone, Airtel, BSNL और Idea के सबसे सस्ते प्री-पेड प्लान्स लेकर आए हैं। इनकी कीमत 100 रुपये से भी कम है। इन प्लान्स में आपको फ्री वॉयस कॉलिंग के साथ 1GB तक का डाटा मिलता है। इसके अलावा आपको फ्री SMS करने को भी मिलते हैं। तो जानते हैं इन प्लान्स के फीचर्स के बारे में। ताकि आप अपनी पसंद का प्लान खुद चुन सकें।

Reliance Jio

जियो 49 रुपये प्लान: जियो के 49 रुपये के रिचार्ज पर आपको 1GB का हाई स्पीड 4G डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में फ्री लोकल और एसटीडी कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग की भी सुविधा मिलती है। इसके साथ आपको 50 SMS करने को भी मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस पैक में आपको जियो ऐप्स की सर्विसेज JioMovies, JioTV और JioMusic का फ्री एक्सेस मिलता है।

Vodafone

वोडाफोन 47 रुपये प्लान: वोडाफोन के 47 रुपये के रिचार्ज पर आपको 500MB का 3G/4G डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 125 मिनट की फ्री कॉलिंग करने को मिलती है। वहीं, आपको 50 फ्री SMS करने को मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

Airtel

एयरटेल 47 रुपये प्लान: एयरटेल के 47 रुपये के रिचार्ज पर आपको 500MB का 3G/4G डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 125 मिनट की फ्री कॉलिंग करने को मिलती है। वहीं, आपको 50 फ्री SMS करने को मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। यह प्लान वोडाफोन के 47 रुपये के प्लान की तरह ही है।

BSNL

बीएसएनएल 98 रुपये प्लान: बीएसएनएल ने ज्यादा डाटा का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए 98 रुपये का प्लान पेश किया है। कंपनी ने इस प्लान का नाम Data Tsunami रखा है। इस प्लान में आपको कुल 39GB डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है जहां आप हर रोज 1.5GB डाटा रोज इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में वॉयस कॉल्स और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 26 दिनों की है।

बीएसएनएल 75 रुपये प्लान: इस प्लान में 10GB डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इसके साथ आपको फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा आपको 500 SMS करने को मिलते हैं। यह प्लान केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिएपेश किया गया है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में यह प्लान BSNL Jeevitha Prepaid Plan के नाम से पेश किया गया है। इस प्लान को कंपनी जल्द ही दूसरे शहरों में भी लॉन्च कर सकती है।

बीएसएनएल 19 रुपये प्लान: इस प्लान में आपको कोई डाटा नहीं मिलता, जो थोड़ा निराश कर सकता है। इस प्लान की वैलिडिटी 54 दिनों की है। इस प्लान में बीएसएनएल-टू-बीएसएनएल कॉल करने पर आपको 15 पैसे प्रति मिनट देने होंगे। वहीं, बीएसएनएल से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने पर आपको 35 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क देना होगा।

Idea

आइडिया 75 रुपये प्लान: इस प्लान में आपको 1GB, 2G/3G/4G डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। इसके साथ आपको 18000 सेकेंड्स की फ्री लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग करने को मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में 100 SMS करने को मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

यह भी पढ़ें:

पहले से की गईं ये 5 तैयारियां फोन के चोरी होने या खोने पर आती हैं बड़े काम

Wi-fi स्पीड के अचानक से घटने पर बिना समय गवाए तुरंत करें यह काम

स्मार्टफोन को हैकर्स और वायरस से बचाने के लिए बहुत काम आएंगे ये 5 आसान तरीके 

chat bot
आपका साथी