itel S9 Pro Review: लंबी बैटरी लाइफ, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और भी बहुत कुछ, कीमत मात्र 799 रुपये

itel S9 Pro देखने में अच्छे लगते हैं इनका ऊपरी हिस्सा ट्रांसपेरेंट है। जो बेहद यूनीक लुक देता है। ओवल शेप और मेटैलिक फिनिश के साथ आने वाले ईयरबड्स प्रीमियम फील देते हैं। इनके फ्रंट पर itel की ब्रांडिंग दी गई है। वहीं नीचे की तरफ टाइप सी पोर्ट दिया गया है। कुछ समय इस्तेमाल के बाद यहां हम इनका रिव्यू लिख रहे हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Publish:Wed, 28 Feb 2024 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 28 Feb 2024 08:00 PM (IST)
itel S9 Pro Review: लंबी बैटरी लाइफ, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और भी बहुत कुछ, कीमत मात्र 799 रुपये
अफॉर्डेबल कीमत वाले itel S9 Pro ईयरबड्स का रिव्यू

HighLights

  • itel S9 Pro में 400mAh की बैटरी मिलती है।
  • डार्क ब्लू और नेबुला ब्लैक कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ईयरबड्स लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट भी टाइट है। लेकिन चाहते हैं कि किफायती कीमत में लंबी बैटरी लाइफ, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट जैसे फीचर्स मिल जाएं तो आपकी ये इच्छा पूरी हो सकती है। क्योंकि कुछ दिन पहले itel S9 Pro ईयरबड्स लॉन्च हुए हैं।

इनमें कई कमाल के स्पेक्स ऑफर किए जाते हैं। हम यहां इनको इस्तेमाल करने के बाद रिव्यू लिख रहे हैं जिससे आपको इनकी अच्छी और बुरी दोनों बातें पता चल जाएंगी।

डिजाइन

itel S9 Pro देखने में अच्छे लगते हैं इनका ऊपरी हिस्सा ट्रांसपेरेंट है। जो बेहद यूनीक लुक देता है। ओवल शेप और मेटैलिक फिनिश के साथ आने वाले ईयरबड्स प्रीमियम फील देते हैं। इनके फ्रंट पर itel की ब्रांडिंग दी गई है। वहीं, नीचे की तरफ टाइप सी पोर्ट दिया गया है।

बात अंदर की करें तो इन्हें ओपन करने पर ब्लू रंग के बड्स मिलते हैं जबकि नियोन कलर के इयरटिप्स हैं। इनके साइज को लेकर मुझे कोई दिक्कत नहीं लगी क्योंकि ये आसानी से कान में फिट हो जाते हैं। कॉम्पैक्ट और लाइटवेट होने की वजह से आसानी से इन्हें कहीं भी कैरी कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी

सिंगल टैप में इन्हें प्ले और पॉज कर सकते हैं, जबकि प्रीवियस और नेक्स्ट के लिए डबल टैप करना होता है। 3 सेकेंड होल्ड करके रखने पर वॉइस असिस्टेंट ऑन हो जाएगा। बड्स में 10mm के बेस बूस्ट ड्राइवर दिए गए हैं। इनमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी प्रदान की गई है। इनमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) भी दी गई है। गेमिंग के शौकीनों के लिए लो लेटेंसी गेमिंग मोड भी दिया गया है जिसे तीन बार टैप करके मोड ऑन और ऑफ किया जा सकता है।

बैटरी

itel S9 Pro बैटरी के लिहाज से बिल्कुल भी निराश नहीं करते हैं। क्योंकि इनमें मिलती है 400mAh की इनबिल्ड बैटरी, जो सिंगल चार्जिंग में 40 घंटे तक चल सकती है। प्रत्येक बड्स में 40 mAh की बैटरी है। इतना ही नहीं महज 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में ये 100 मिनट का बैकअप देने में सक्षम हैं।

पानी की छीटों से बचने के लिए रेटिंग

पानी की छीटों से सुरक्षित रखने के लिए इन्हें IPX5 रेटिंग प्रदान की गई है। इसके अलावा इनमें इन ईयर डिटेक्शन, वॉयस एक्टिवेशन, दो माइक और टच कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए जाते हैं।

कलर- डार्क ब्लू और नेबुला ब्लैक

कीमत- 799 रुपये

उपलब्धता- itel की ऑफिशियल साइट और रिटेल स्टोर

हमारा फैसला

itel के इन ईयरबड्स को इस्तेमाल करने के बाद कहा जा सकता है कि ये कीमत के लिहाज से बिल्कुल परफेक्ट हैं। अफॉर्डेबल प्राइस रेंज में ये कमाल के फीचर्स के साथ आते हैं। अगर आप नॉर्मल यूज के लिए सस्ती कीमत में ईयरबड्स लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए सही विकल्प हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- लॉन्च हुए सिंगल चार्जिंग में 40 घंटे का बैटरी बैकअप देने वाले Earbuds, जानिए कीमत और फीचर्स

chat bot
आपका साथी