जियो और एयरटेल में कौन दे रहा है स्मार्टफोन पर ज्यादा कैशबैक

जियो 22 स्मार्टफोन कंपनियों पर 2,200 रुपये का कैशबैक ऑफर दे रही है, जबकि एयरटेल तीन स्मार्टफोन कंपनियों पर 2,000 रुपये का कैशबैक ऑफर दे रही है।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 23 Feb 2018 02:16 PM (IST) Updated:Tue, 27 Feb 2018 07:14 AM (IST)
जियो और एयरटेल में कौन दे रहा है स्मार्टफोन पर ज्यादा कैशबैक
जियो और एयरटेल में कौन दे रहा है स्मार्टफोन पर ज्यादा कैशबैक

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के बीच चल रही प्रीपेड टैरिफ वॉर के बीच अब एक नया मुकाबला शुरू हो गया है। ये दोनों ही दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां यूजर को रिझाने के लिए अब स्मार्टफोन्स पर कैशबैक ऑफर दे रही हैं। सब्सक्राइबर्स को बढ़ाने की तमाम कोशिशों के बीच आइए जानतें हैं, कि किसका कैशबैक ऑफर कैसा  है और ये कंपनियां किन स्मार्टफोन्स पर कैशबैक ऑफर दे रही हैं।

एयरटेल: भारती एयरटेल अपने प्रीपेड कस्टमर्स को 2,000 रुपये का कैशबैक ऑफर दे रही है। यूजर्स को ये कैशबैक ऑफर्स दो बजट स्मार्टफोन्स पर मिल रहे हैं इनमें, नोकिया और कार्बन शामिल हैं। एयरटेल कार्बन टाइटेनियम जम्बो 2, नोकिया 2 और नोकिया 3 हैंडसेट्स पर कैशबैक ऑफर दे रही है।

एयरटेल कैशबैक ऑफर का कैसे उठाएं फायदा?

2000 रुपये के कैशबैक के लिए यूजर को अपने सिम को रिचार्ज करना होगा। यूजर को पहले 18 महीनों के लिए 3,500 रुपये का रिचार्ज करना होगा। रिचार्ज के कुछ समय के बाद यूजर को 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। जबकि 18 महीने बाद यूजर को बाकी की 1,500 रुपये की राशि कैशबैक में मिलेगी।

रिलायंस जियो- फुटबॉल ऑफर

रिलायंस जियो अपने नए कस्टमर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक दे रहा है। जियो ने अपने इस ऑफर का नाम ‘फुटबाल ऑफर’ रखा है। जियो के फुटबॉल ऑफर के तहत कंपनी 22 स्मार्टफोन कंपनियों के प्रोडक्ट पर कैशबैक ऑफर दे रही है।

किन कंपनियों पर मिलेगा ऑफर?

जियो का फुटबॉल ऑफर सैमसंग, शाओमी, आसुस, 10.or, एलकाटेल, मोटोरोला, पैनासोनिक, हुवावे, नोकिया, एलजी, माइक्रोमैक्स, ब्लैकबेरी, एलवाईएफ,इंटेक्स, जिवी, कॉमियो, स्वाइप,जेन, जिओक्स, सेलकॉन,आईवूमी और सेंट्रिक जैसी स्मार्टफोन कंपनियों पर मिलेगा।

प्लान की वैद्यता

जियो का फुटबॉल ऑफर 15 फरवरी से 31 मार्च 2018 तक के लिए वैद्य है।

कैसे मिलेगा कैशबैक?

इस प्लान के तहत जैसे ही कोई ग्राहक पहली बार 198 रुपये या 299 रुपये का रिचार्ज कराएगा, उसके माईजियो खाते में 50 रुपये के 44 वाउचर डाल दिए जाएंगे।

इन फोन्स पर मिलेगा कैशबैक

एलवाईएफ: वॉटर 2, अर्थ 1, वॉटर 1, वॉटर F1S, वॉटर 8, वॉटर 2, वॉटर 10, वॉटर 11, वॉटर 7s, वॉटर F1, विंड 4S, फ्लेम 8, C 451, फ्लेम 1, विंड 3, विंड 1, फ्लेम 7, विंड 7, वॉटर 5, वॉटर 4, वॉटर 6, वॉटर 7

सैमसंग: गैलेक्सी On8, गैलेक्सी On5 Pro, गैलेक्सी On7 Pro, गैलेक्सी On Max, गैलेक्सी On Nxt, गैलेक्सी J3

शाओमी: मी Max 2, मी Mix 2, मी A1, रेडमी Note 4, रेडमी Y1, रेडमी Y1 Lite, रेडमी 4

मोटोरोला: मोटो C Plus, मोटो E4 Plus, लेनेवो K8 Plus, मोटो G5S, मोटो G5S Plus, मोटो Z2 Play

माइक्रोमैक्स: माइक्रोमैक्स Vdeo 1, Vdeo 2, Vdeo 3, भारत 2, Dual 5, कैनवस 2 (2017), Dual 4, सेल्फी 2 Note, सेल्फी 2, सेल्फी 3, कैनवस 1, भारत 4, Evok Dual Note, भारत 2 Plus, कैनवस इनफिनिटी प्रो, कैनवस इनफिनिटी, भारत 3, स्पार्क 4G 2017, भारत 1, भारत 2 Anniversary, भारत 5, भारत 5 Plus

हुवावे: हॉनर 9i, हॉनर 7x, हॉनर 9 Lite

नोकिया: नोकिया 5, नोकिया 6

10.or: 10.or D, 10.or E, 10.or G

ब्लैकबेरी: ब्लैकबेरी KeyOne

आसुस: जेनफोन 2 Laser 5.5, जेनफोन 3 5.2, जेनफोन 3 5.5, जेनफोन 3 Laser, जेनफोन 3 MAX 5.2, जेनफोन 3 MAX 5.5, जेनफोन 3S MAX, जेनफोन 4 Selfie Lite (IN), जेनफोन 4 Selfie Pro, जेनफोन AR, जेनफोन Deluxe, जेनफोन Go 4.5 LTE, जेनफोन Go 5.0 LTE, जेनफोन Go 5.5 LTE, जेनफोन Live, जेनफोन Live(WW), जेनफोन Max, जेनफोन Selfie, जेनफोन Ultra, जेनफोन Zoom S

पैनासोनिक: एलुगा A2, एलुगा A3, एलुगा A3 Pro, एलुगा I2 Activ, P77, एलुगा I5, एलुगा A4, एलुगा Ray 500, एलुगा Ray 700, एलुगा I9 , एलुगा I2, एलुगा Prim, P88, एलुगा Tapp, P71, एलुगा Mark 2, P85, P100, एलुगा Pulse, एलुगा Pulse X, एलुगा Ray X, एलुगा Ray Max, एलुगा Ray, एलुगा I3 Mega, P9, P55 Max, एलुगा Note, एलुगा Arc 2, P55 Novo 4G, P99, P91, एलुगा Mark, P66, एलुगा Turbo, P90 4G, एलुगा Ray 550, एलुगा I7, P95, एलुगा Icon 2, एलुगा Arc, एलुगा I3, एलुगा I4 , P90 3G

एलजी: एलजी V30+, एलजी G6, एलजी Q6/Q6+, एलजी K7i, G4, एलजी V20, एलजी G3, एलजी G4 Stylus, एलजी G Pro 2, एलजी F70, एलजी Magna, एलजी Spirit, एलजी K10 2017, एलजी F60, एलजी K8, एलजी G3 Beat, एलजी G3 Styls, एलजी L70 Plus, एलजी L80 Plus, एलजी K7 LTE, एलजी K10 LTE, एलजी Stylus 2, एलजी X Screen, एलजी G Flex 2, एलजी G5, एलजी G3 Stylus, एलजी X Power, एलजी C70, एलजी Stylus 2 Plus, एलजी Cam Plus

इंटेक्स: एक्वा Zenith, एक्वा Prime 4G, एक्वा Pro 4G, क्लाउड Q11, एक्वा Note 5.5, क्लाउडQ11 4G , एक्वा Strong 5.1+, क्लाउडStyle 4G, एक्वा Amaze+, Elyt-E1, एक्वा Crystal, एक्वा Lions 4G, एक्वा Supreme+, एक्वा Trend Lite, एक्वा Crystal+, ELYT-E7, एक्वा Selfie, एक्वा Lions 3, एक्वा Power IV, एक्वा 5.5 VR+, एक्वा Style III, Elyt E6,एक्वा Lions X1+, एक्वा Lions X1, एक्वा Jewel 2, एक्वा Lions E1

एलकाटेल: U5HD, A310,A3 XL, A5 LED, A7,POP 410, TCL 562

कॉमियो: कॉमियो S1, C2, C1, P1, S1 Lite, C2 Lite

जिवी: एनर्जी E12 , एनर्जी E3, प्राइम P300, रिवोल्यूशन TnT3 , प्राइम P444, प्राइम P30

स्वाइप: Konnect Star, Strike, एलीट Note , एलीट Plus, एलीट Max, एलीट Star, एलीट 2 Plus , एलीट 3, नियो4G, एलीट Sense , एलीट Power, Razor, एलीट VR, नियो Power, एलीट 4G, स्लेट Pro, एलीट 3T, एलीट dual

जेन: सिनेमैक्स Click, एडमायर Thrill, एडमायर Dragon, एडमायर Swadesh, Cinemax 4G, एडमायर Metal, एडमायर Joy, सेंस Plus, सेंस Duo, एडमायर Duo, एडमायर Strong

जिओक्स: एस्ट्रा Star, Duopix F1, एस्ट्रा Blaze, एस्ट्रा Metal 4G, एस्ट्रा Force 4G, एस्ट्रा Colors 4G, एस्ट्रा Viva 4G, एस्ट्रा NXT 4G, एस्ट्रा NXT Pro, एस्ट्रा Champ+ 4G, एस्ट्रा Young 4G, एस्ट्रा Young PRO, एस्ट्रा Curve 4G, एस्ट्रा Titan 4G, Duopix R1

सेलकॉन: Mega, डायमंड U, UFEEL 4G, CliQ, स्मार्ट 4G, डायमंड 4G Plus, डायमंड 4G Tab 7,डायमंड 4G Plus, डायमंड 4G Tab 8, स्पार्क, ऐस, पॉप, मेगा, स्टार 4G, स्विफ्ट 4G, UniQ, CliQ 2

यह भी पढ़ें:

फोन के चोरी होने या खो जाने पर इस तरह करें अपने व्हॉट्सएप अकाउंट को रिकवर

आखों को स्कैन करने दिल की बीमारी का पता लगाएगा गूगल का एआई सिस्टम

बाजार में तहलका मचाने आ रहे हैं शाओमी, इनफिनिक्स और हॉनर के ये स्मार्टफोन्स 

chat bot
आपका साथी