इस साल लॉन्च हुए इन बड़े डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स में ले सकेंगे बेहतर गेमिंग और वीडियो का मजा

इस साल बड़े और बेजल लेस डिस्प्ले के साथ कई स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं

By Harshit HarshEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 04:16 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 07:54 AM (IST)
इस साल लॉन्च हुए इन बड़े डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स में ले सकेंगे बेहतर गेमिंग और वीडियो का मजा
इस साल लॉन्च हुए इन बड़े डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स में ले सकेंगे बेहतर गेमिंग और वीडियो का मजा

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इस साल लॉन्च होने वाले कई मिड रेंज से लेकर प्रीमियम रेंज के स्मार्टफोन्स में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही कई स्मार्टफोन्स के बेजल को भी पतला बनाया गया है ताकि यूजर्स को गेम्स के अलावा वीडियो भी अच्छी क्वालिटी में मिल सके। आज हम आपको इस साल लॉन्च हुए 5 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका डिस्प्ले काफी बड़ा है।

Samsung Galaxy S9 Plus

इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का QHD सुपर AMOLED राउंडेड कॉर्नर डिस्प्ले दिया गया है। फोन के परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए इसमें 6GB रैम के साथ ही 64GB/128GB/256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन में 2.75 गीगा हर्ट्ज ऑक्टाकोर एक्साइनॉस प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,500mAh की दमदार बैटरी दी गई है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 12+12 मेगापिक्सल रियर, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन ड्यूल नैनो 4 जी सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये हैं।

Vivo Nex

इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन के परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए इसमें 8GB रैम के साथ ही 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 12+5 मेगापिक्सल रियर, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन ड्यूल नैनो 4 जी सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 44,900 रुपये हैं।

Oppo Find X

इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन के परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए इसमें 8GB रैम के साथ ही 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 16+20 मेगापिक्सल रियर, 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन ड्यूल नैनो 4 जी सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 58,999 रुपये हैं।

iPhone XS Max

इस स्मार्टफोन में यूजर्स के लिए 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन के परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए इसमें 4GB रैम के साथ ही 64GB/128GB/256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें एप्पल ए12 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 12+12 मेगापिक्सल रियर, 7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन ड्यूल नैनो 4 जी सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आइओएस 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 1,00,000 रुपये हैं।

Samsung Galaxy Note 9

इस स्मार्टफोन में यूजर्स के लिए 6.4 इंच का QHD सुपर AMOLED राउंडेड कॉर्नर डिस्प्ले दिया गया है। फोन के परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए इसमें 6GB रैम के साथ ही 64GB/128GB/256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन में 2.75 गीगा हर्ट्ज ऑक्टाकोर एक्साइनॉस प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,500mAh की दमदार बैटरी दी गई है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 12+12 मेगापिक्सल रियर, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन ड्यूल नैनो 4 जी सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 67,900 रुपये हैं। 

chat bot
आपका साथी